Breaking News

डॉ अनिल मलिक जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन:राजेश भाटिया 

फरीदाबाद:डॉ.अनिल मलिक सनातन धर्म महाबीर दल के संस्थापक स्व.डॉ रघुनाथ राय के पुत्र डॉ.अनिल मलिक की 74वीं जयंती के उपलक्ष पर उनके भाई विनोद कुमार मलिक के द्वारा सिद्धपीठ हनुमान मंदिर सनातन धर्म महाबीर दल मार्केट नंबर 1 फरीदाबाद में हवन का आयोजन किया गया।

मंदिर व स्कूल के प्रधान राजेश भाटिया ने उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने बताया की डॉ.अनिल मलिक ने 1972 में इस स्कूल जिसका पुराना नाम श्री सनातन महाबीर दल स्कूल था का निर्माण करवाया तथा गरीब बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए समर्पित कर दिया। किंतु वर्ष 1981 में डॉ.अनिल मलिक का दुर्घटना में स्वर्गवास हो गया तत्पश्चात डॉ.रघुनाथ राय ने इस स्कूल का नाम अपने पुत्र के नाम से डॉ.अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल स्कूल रख दिया।

लगभग 44 साल के उपरांत भी डॉ.अनिल मलिक को उनका परिवार उनके जन्म दिवस एवं मरण दिवस पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करना नहीं भूलते। और इन दोनों दिनों पर हवन व बच्चों के लिए प्रसाद का आयोजन किया जाता है।

उनकी जयंती पर स्कूल के अध्यापकगण में सोनिया अरोड़ा,सुमन अरोड़ा,रेखा ज़ोहरा,रजनी बजाज,रेखा वाधवा,सीमा भाटिया,सुनीता गगर,मान्या रतड़ा,संदीप कौर,मोनिका विरमानी,अशोक बैसला,विकास शर्मा,प्रवेश भाटिया,अनु भटिया,नेहा चौहान,चाहत,हिमानी,शोभा शर्मा,सोनिया ठुकराल,नीलम सचदेवा,नीतू भाटिया,आशु अरोड़ा,जतिन गांधी,रिंकल भाटिया व अन्य शामिल रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का उद्योगों के लिए है नायाब बजट: वीरभान शर्मा

फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वर्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *