अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
उन्नाव।
सुल्तानपुर सदर क्षेत्र के ठठेरी बाजार में सर्राफ भरत जी सोनी के यहां 28 अगस्त को हुई डकैती में वांछित एक लाख के इनामी अमेठी के मोहनगंज थाने के जनापुर निवासी अनुज प्रताप सिंह को लखनऊ एसटीएफ व उन्नाव पुलिस की संयुक्त टीम ने अचलगंज के कोलुहागाड़ा के पास पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया।
तड़के चार बजे हुई मुठभेड़ में गोली लगने से मौके पर ही अनुज की मौत हो गई जबकि उसका साथी बाइक से कूद कर भाग निकला। एसपी दीपक भूकर, एएसपी अखिलेश सिंह और सीओ ऋषिकांत शुक्ल मौके पर पहुंचे हैं। मुठभेड़ वाले रास्ते पुलिस ने सील कर दिया।
इस बारे में जानकारी देते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि 23 सितंबर 2024 को सुल्तानपुर की भारत ज्वैलर्स की दुकान में हुई डकैती से संबंधित अभियुक्त गणों की एसटीएफ लखनऊ की टीम के साथ थाना अचलगंज उन्नाव क्षेत्र में मुठभेड़ हुई. जिसमें एक बदमाश घायल हुआ व दूसरा मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया.।
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश की शिनाख्त अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह निवासी ग्राम जनापुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी के रूप में की गई है. घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु 108 एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल में अभियुक्त को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. पिछले शुक्रवार को पुलिस ने लूट का माल भी बरामद कर लिया है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 15 किलो चांदी और दो किलो सोना दुकान मालिक को वापस किया।