Breaking News

एच पी गैस रेखा गैस एंजेसी कम्पनी प्रतिनिधि सुरक्षा व बचाव बारे मे बताया

 

 

बीगोद–कस्बे के रामाखुट मे रविवार को कम्पनी प्रतिनिधि रेखा गैस एंजेशी मांडलगढ द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन कर गैस के बचाव व सुरक्षा सम्बधी जानकारी साजा कर प्रैक्टिकल कर ग्रामीणों व महिलाओं की मौजूदगी में बताया समय- समय पर साफ सफाई, रखरखाव, उपयोग लेने के बाद सुरक्षा को रेगुलेटर बंद करना, अचानक गैस टंकी व चूल्हे मे आग लग जाये सावधानी पूर्व बचने का तरीका बताया।

इस दौरान रेखा गैस एजेंसी प्रतिनिधि कमलेश कुमार सुवालका, कर्मचारी मोईन, बाबू, सीएससी वीएलई युनूस लौहार, समाजसेवी सलाम शहरी, आबिद भाई व महिलाएं मौजूद थी।

(फोटो कैप्शन– एचपी गैस के प्रतिनिधि सुरक्षा वह बचाव की जानकारी देते हैं)
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …