Breaking News

विकास खण्ड स्तरीय रबी गोष्ठी/किसान मेला का मा0 विधायक नगर ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ

मीरजापुर 02 दिसम्बर 2024- विकास खण्ड स्तरीय रबी गोष्ठी दिनांक 02 दिसम्बर 2024 से प्रारम्भ होकर 13 दिसम्बर 2024 तक आयोजित की जायेगी।

जिसके क्रम में आज दिनांक 02.12.2024 को प्रातः 11.00 बजे से विकास खण्ड स्तरीय रबी कृषि गोष्ठी/किसान मेला विकास खण्ड छानबे के ग्राम-खम्हरिया कला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मा0 नगर विधायक श्री रत्नाकर मिश्र जी द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। मा0 नगर विधायक द्वारा उपस्थित कृषकों को सम्बोधित करते बताया गया कि आज के परिवेश में गेहूँ के अलावा मोटे अनाज यथा- रागी, सांवा, कोदो, बाजरा, ज्वार आदि का प्रयोग भी अपने जीवन में करना चाहिए। जिससे जीवन स्वस्थ रहता है। किसानों को ज्वार, बाजरा, सांवा कोदो, रागी की खेती में वृद्धि करें जिससे उनकी आमदनी दूनी हो सके।

जिला कृषि अधिकारी, डा0 अवधेश कुमार यादव द्वारा विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा यह भी बताया गया कि पहले विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी विकास खण्ड परिसर में होती थी जिससे दूरस्थ किसान पहुंच नही पाते थे इसलिए इस वर्ष रबी 2024-25 में विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी विकास खण्डों के ग्रामों में आयोजित करायी जा रही है। जिससे अधिक से अधिक किसान भाई गोष्ठी में पहुंच कर लाभ प्राप्त करें। कृषि कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से आये डा0 एस0एन0 सिंह द्वारा उपस्थित कृषकों को रबी में बोयी जाने वाली फसलों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा उनमें लगने वाले कीटों के उपचार के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।

डा0 सुधीर श्रीवास्त, जनपद सलाहकार द्वारा उपस्थित कृषकों जैविक खेती व प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी कि कैसे वह प्राकृतिक/जैविक खेती अपनाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकते है। कार्यक्रम का संचालन पंकज मिश्रा, व0प्रा0सहा0 ग्रुप-बी द्वारा किया गया। आयोजित रबी गोष्ठी में कृषि, पशुपालन व अन्य विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाये गये। कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सांसद डिंपल यादव के जन्मोत्सव पर अयोध्या में पूर्व मंत्री पवन पांडे ने वितरण किया कंबल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या ,पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सांसद श्रीमती डिंपल …