Breaking News

मा0 सदस्य ने राजकीय बालिका गृह तथा महिला जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

मा0 सदस्य,उ0प्र0 राज्य महिला आयोग सुनीता श्रीवास्तव ने राजकीय बालिका गृह,निधरिया तथा महिला जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।
मा0 सदस्य ने राजकीय बालिका गृह,निधरिया के निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधीक्षिका से व्यवस्था की जानकारी प्राप्त करते कहा कि सरकार की अनुमन्य सभी सुविधाएं बालिकाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ दी जाय। भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए मीनू के अनुसार ही भोजन दिया जाय। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाय। सुरक्षाकर्मियों को पूरी सजगता के साथ ड्यूटी करने के भी निर्देश दिए।

मा0 सदस्य ने महिला जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों से वार्ता कर स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करते चिकित्सकों को निर्देशित किया कि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाय, किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने चिकित्सकों की उपलब्धता तथा दवाओं की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय।
निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री अभिनेंद्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

वाराणसी – तुलसी विवाह के पर्व के लिए सज रही महादेव की काशी भक्त कर रहे इंतजार

राकेश की रिपोर्ट वाराणसी एक ऐसा शहर है, जिसे धर्म की नगरी के नाम से …