फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक के जन्मदिवस पर राजपुूत समाज ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी और उनकी लम्बी आयु की कामना की। राजपूत समाज के जवाहर ठाकुर ने बलजीत कौशिक को तलवार भेंट की और मिठाई खिलाकर उन्हें इस शुभ दिन की शुभकामनाएं देते हुए। कहा कि बलजीत कौशिक लोगों की सेवा करने के लिए ना दिन देखता है और ना ही रात।
वह इंसान नहीं फरिश्ता है जिसने हमेशा गरीबों की मदद की और हमेशा सभी बिरादरियों के भले के लिए काम किया। इस अवसर पर बलजीत कौशिक ने कहा कि वह इस मान-सम्मान को पाकर बहुत खुश है। उन्होनें कहा कि आप लोगों का प्यार ही है जो मुझे लोगों की सेवा करने के लिए हमेशा प्रेरित करता है और वे आशा करते है कि यह प्यार हमेशा मेरे सिर पर बना रहेगा।
इस मौके पर विनोद कौशिक, एस.के माहेश्वरी,सागर पहलवान, डॉ.शिवदत्त,लखमी ठाकुर,विक्की ठाकुर सहित राजपूत समाज के कई लोग मौजूद थे।