Breaking News

स्कूल में आधा दर्जन शिक्षक नही आये स्कूल, एक शिक्षका के भरोसे चल रहा स्कूल

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

स्कूल में आठ शिक्षक है परन्तु मात्र एक शिक्षक ही बच्चों को पढ़ाने पहुंचा। बीगोद्– गेगा का खेड़ा ग्राम पंचायत के सोपुरिया राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में आठ शिक्षकों की तैनाती है परन्तु शनिवार को ग्रामीणों के निरीक्षण के दौरान सिर्फ एक शिक्षिका बच्चों को पढ़ाते मिली। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने उच्च अधीकारियो से फोन पर वार्ता की जानकारी दी।

ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में चल रहे निर्माण कार्य मे भी लापरवाही दिखाई देने पर नाराजगी जताई।
ग्रामीणों ने पीईईओ चंद्रवीर सिंह से फोन पर बात की और स्कूल में शिक्षकों के नही होने की जानकारी दी। इसी प्रकार कार्यवाहक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोटडी बलराज मीणा से भी ग्रामीणों ने दूरभाष पर शिकायत की इस पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जाँच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

विद्यालय में मौजूद ग्रामीण व घटिया निर्माणाधीन बरामदा

स्कूल में पहुंचे ग्रामीणों में सत्यनारायण शर्मा, नंदलाल माली ,जगदीश चंद्र बलाई, गफूर खा मेवाती,बलवीर सिंह राणावत, महावीर दमामी सहित कई ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में बरामदे के निर्माण में भी लापरवाही नजर आने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। निर्माणधीन बरामदा के कभी भी गिरने की ग्रामीणों ने आशंका भी जताई व बड़ा हादसा हो सकता है। रजिस्टर में उपस्थित दर्ज कर निकल जाते है

 

ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में तैनात शिक्षक स्कूल रजिस्टर में हाजरी भर के निकल जाते है। शनिवार को तो आठ शिक्षकों में से सिर्फ एक शिक्षका ही बच्चों को पढ़ाने पहुंची। मैं मौके पर ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंचा वहां पर एक अध्यापक पढ़ाता हुआ मिला मैंने तुरंत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोटडी को अवगत कराया व कार्रवाई का भरोसा दिलाया एसएमसी अध्यक्ष जगदीश चंद्र बलाई राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोपुरिया बीगोद

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …