Breaking News

बीगोद-निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत 33 बालिकाओं को अतिथियों ने साइकिल का वितरण किया

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान  


बीगोद– राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धाकड़ खेड़ी प्रथम में नौवीं कक्षा 33 बालिकाओं को साइकिल का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया । राज्य सरकार द्वारा छात्राओं को साइकिल मिली तो हिंगोनिया , बागीत, धाकडखेडी, भवानीपुरा की छात्राएं झूम उठी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विवेक धाकड़ थे जबकि वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल धाकड़ ने की विशिष्ट अतिथि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धाकड़ खेड़ी प्रथम विद्यालय के विकास प्रबंधक समिति के अध्यक्ष एसएमसी भीम सिंह कानावत, पंचायत समिति सदस्य पति देवी आर्य ,मांडलगढ़ पार्षद रफीक टॉक थे ।इन सभी अतिथियों का विद्यालय के प्राचार्य हीरालाल कोली ने सभी का स्वागत व आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने कहां की बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए साइकिल वितरण की महत्वपूर्ण योजना शुरू की जिससे ग्रामीण क्षेत्र में बालिका शिक्षा के लिए साइकिल महत्वपूर्ण घड़ी साबित हुई। साथ ही जंयती को लेकर स्वामी विवेकानंद युवा पीढ़ी के प्रेरणा पुंज है ।भारतीय संस्कृति एवं ऐतिहासिक महत्वपूर्ण विश्व को रूबरू करवाया सभी को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बालिकाओं के लिए साइकिल वितरण की योजना चलाकर शिक्षा को बढ़ावा दिया। इस अवसर कैलाश चंद्र वैष्णव, देवी लाल खटीक, भंवर लाल शर्मा, कमलेश आर्य व गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।इस कार्यक्रम का संचालन बृजमोहन व्यास ने किया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …