टीम आईबीएन न्यूज़
राकेश की रिपोर्ट
गाजीपुर। नंन्दगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धरवां ग्राम सभा में निर्माणाधीन आरआरसी सेंटर में दूसरी बार चोरी होने से हर कोई ग्रामीण हैरान हैं।
ग्राम प्रधान बिंदू राना ने स्थानीय थाना में तहरीर देते हुए बताया कि निर्माणधीन आरआरसी सेंटर से करीब एक क्विंटल छड़ एवं नौ बोरी सीमेंट पर चोरों ने हाथ साफ किया। उन्होंने बताया कि यह दूसरी बार चोरी हुआ है।
प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पहली बार भी करीब तीन क्विंटल छड़, रिंग पर चोरों ने हाथ साफ किया था।
जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो चोरो का हौसला इसी तरह बुलंद होता रहेगा और आये दिन चोरियां होती रहेंगी। उन्होंने स्थानीय थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।