Breaking News

गाजीपुर: पोल्ट्री फार्म संचालक की अनदेखी से समूचा गाव महामारी के मुहाने पर

टीम आईबीएन न्यूज़

राकेश की रिपोर्ट

गाजीपुर। नंन्दगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी गांव में स्नो व्हाइट एग पोल्ट्री फार्म से गांव के लोग काफी परेशान है। इससे नाराज होकर गुरुवार को भीम आर्मी संग सैकड़ों पुरुष महिलाएं पोल्ट्री फार्म का घेराव कर गेट में ताला बंद कर धरना पर बैठ गए। सूचना मिलते हा नंदगंज थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पहुंच गये।

 

उन्होने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन भीम आर्मी के कार्यकर्ता प्रशासन के आने के मांग पर अड़े रहे । जानकारू होते ही नायब तहसीलदार सदर अजय वर्मा और तेज तर्रार लेखपाल धीरेंद्र सिंह धरना स्थल पर पहुंच गये।नायब तहसीलदार ग्रामीणों की बात सुनकर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद घेराव समाप्त हुआ।

 

पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि यह पोलेट्री फार्म 2015 में स्थापित हुआ है । उस समय ग्रामीणों को बताया गया था कि मशीन से अंडा बनाया जाएगा। इसलिए ग्रामीण इसका विरोध नहीं किए। वर्तमान में लगभग 60 हजार पोल्ट्री फार्म में मुर्गियां है। जो अंडा देती है। ग्रीणों का आरोप है कि पोल्ट्री फार्म के वजह से ही गांव में बड़े पैमाने पर मक्खियां पनप रही है।

इसके चलते गांव में संक्रमित रोग फैल रहा है। जिससे बीमारियों से लोग ग्रस्त हो रहे है। लोग इतना परेशान है कि लोग खाना मच्छरदानी में बैठकर खा रहे हैं ।

महिलाएं घर में मच्छरदानी में बैठकर आटा गूंथती और रोटी बनाती हैं। बिना मच्छरदानी के खाने खाते है तो मक्खी भी खा सकते हैं। पोल्ट्री फार्म के मालिक कभी दवा का भी छिड़काव नहीं कराते है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों के यहां गुहार लगाया गया।किंतु कोई समाधान नहीं निकला।

यदि शासन प्रशासन द्वारा जल्द पोल्ट्री फार्म को बंद नहीं किया जाता है तो हम लोग जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगे। इस मामले में नायब तहसीलदार अजय वर्मा ने कहा कि पोल्ट्री फार्म के मालिक को एक सप्ताह का समय दिया गया है कि वे गांव में दवा का छिड़काव कराये। जो समस्याए है उसका समाधान करें। धरना में शशिकांत, आशुतोष,योगेन्द्र प्रताप,मनोज गौतम सुमन सरोज,प्रमिला, चांदनी,गीता, विद्या आदि सैकड़ो लोग शामिल रहे। ।

About IBN NEWS

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने यूपी का परसेप्शन बदला, अब यूपी बना नए इंडिया का नया ग्रोथ इंजन:विजय बहादुर पाठक

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष यादव प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *