Breaking News

गाजीपुर: दो दशक से नही हुई जिला मुख्यालय पर मौजूद इस सड़क की मरम्मत रोज गुजरते है बड़े अफसर

ब्यूरो रिपोर्ट

गाजीपुर: अंगेजो के जमाने में बनी जिले की अति संवेदनशील जेल अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है।

अन्दर की जर्जर बैरकें, जर्जर शौचालय व किचन की भी हालत भगवान भरोसे हैं। इसी में किसी तरह क्षमता से डेढ़ गुने कैदी रखे गये है।

महिला बैरक अन्दर है लेकिन उसकी भी व्यवस्था भगवान भरोसे ही है। सबसे हास्यास्पद बात यह है कि महीने में जिला जेल का मुआयना करने डी0एम0 जिला जज व जेल विभाग के बड़े अधिकारी सडक से कई बार आते जाते है।

लेकिन मुख्य सड़क से जेल गेट को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की मरम्मत तकरीबन दो दशक से नही करायी गयी है।

सैकड़ो मुलाकाती व विभाग के अफसरो के साथ-साथ कई दर्जन बन्दी रक्षक कोतवाली थाने की पुलिस जेल के अन्दर होने वाली रसद दूध सामानो की सप्लाई के वाहन सैकड़ो की संख्या में रोज इस सड़क से गुजरते है।

लेकिन इस जर्जर सड़क की


मरम्मत के बाबत विभाग व सरकार की ओर से लगातार अनदेखी करना जेल प्रशासन व व्यवस्था की
लापरवाही उजागर करता हैं।

जेल के प्रथम गेट पर कोतवाली थाने की ओर से बनायी गयी पुलिस चैकी के साथ ही पी0ए0सी0 की एक बटालियन भी लगातार यहा कैम्प करती है उसका मूल कारण गाजीपुर जेल सूबे की अति संवेदनशील होना हैं।

 

नाम न छापने की शति पर जेल के तमाम अफसर व रूटीन में आने जाने वाले आरक्षी कर्मचारी भी इस बात से परेशान रहते है कक आये दिन साईकल व बाईक सवार इस दो सौ मीटर लम्बी सड़क पर गिरकर चोटिल होते हैं।

अब तो हालत यह हो गई है कि मुख्य गेट के ठीक सामने ही जेल परिसर के बाहर बने आवासीय परिसर के लोग
अतिक्रमण भी कर रहे हैं। जबकि यही जेल की मुख्य सड़क है।

विभागीय लोगो ने उच्चाधिकाररयों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जेल की मुख्य सड़क का निर्माण कराने व अतिक्रमण मुक्त कराने की अपेक्षा की है।

राकेश की रिपोर्ट

 

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …