Breaking News

गाजीपुर : सड़क हादसे में किशोर की मौत से पसरा सियापा परिजनो का हाल बेहाल

टीम आईबीएन न्यूज़

ब्युरो रिपोर्ट

गाज़ीपुर। नगसर हाल्ट थाना अंतर्गत नगसर-उतरौली मार्ग पर आज बुधवार को सडक हादसे किशोर छात्र राकेश राजभर उम्र करीब 16 वर्ष निवासी उतरौली की मौत हो गई,जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया,जबकि इस हादसे की जानकारी होते ही सन्नाटा पसर गया।

मृत किशोर के पिता नंदलाल राजभर ने बताया कि उनके तीन पुत्र है,जिनमे विनय सबसे बडा जबकि मृतक राकेश माझिल था और सबसे छोटा गोलू है,पिता ने बताया कि उनका माझिल पुत्र ( मृतक) एक दिन पहले किसी काम से अपने मामा के गाँव सुगवलियां गया था,बताया कि आज बुधवार को वहाँ से वापस गाँव के लिए उनका पुत्र निकला।

इसी बीच रास्ते में जा रहे एक ट्रैक्टर से लिफ्ट लेकर चढ गाँव के लिए चल दिया,विलखते हुए बताया कि इसी बीच ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से उसपर बैठा उनका पुत्र नीचे गिर गया,जिसके कारण वह गंम्भीर रूप से जख्मी हो गया,उसके बाद आननफानन में नगसर पीएचसी ले जाया गया,हालात गंम्भीर देख वहां से रेवतीपुर सीएचसी ले जाया गया,जहाँ चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया ।

मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र राकेश राजभर नगसर स्थित एक स्कूल में कक्षा 11 का छात्र था,जो पढने में काफी होनहार था,बताया कि वह खुद मजदूरी कर परिवार का किसी तरह जीविकोपार्जन करता है।

नगसर हाल्ट थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि हादसे में मृत किशोर के परिजन पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिए,जिसके बाद पंचनामा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बलिया कोतवाली पुलिस ने लगभग 40 लाख की हिरोइन संग पांच व्यक्तियों को किया गिरफ्तार ,

बलिया,बलिया उत्तरप्रदेश बलिया , सदर कोतवाली पुलिस ने 17.01.2025 को जनेश्वर मिश्र हेतु पर उनि0 …