Breaking News

गाजीपुर – बालिकाए पूर्ण जागरूक होगी तो कानून के पास आने की आवश्यकता ना के बराबर पडे़गी: विनय कुमार IV

टीम आईबीएन न्यूज़

ब्युरो रिपोर्ट

गाजीपुर:उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वावधान मे महिलाओं एवं बालिकाओ की सुरक्षा संम्मान एवं स्वलम्बन हेतु ‘‘मिशन शक्ति‘‘ विशेष अभियोन के अन्तर्गत महिलाओ एवं बालिकाओ को जागरूक किये जाने के सम्बन्ध में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन जवाहर नयोदय विद्यालय छावनी लाईन में किया गया।

उपरोक्त शिविर के आयोजन किये जाने के लिए विजय कुमार-IV  अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,रतन जी श्रीवास्तव, चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल , प्रधानाध्यापक जवाहर नयोदय विद्यालय छावनी लाईन, श्रीमती सविता पीठासन प्रशासनिक अधिकारी ग्रामिण अभियंत्रण विभाग, शशि सिंह महिला थाना प्रभारी, प्रियंका प्रजापति मैनेजर वन स्टाप सेन्टर, गीता श्रीवास्तव बाल संरक्षण अधिकारी, लिपिक अवधेश शर्मा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अरविन्द कुशवाहा उजाला श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश पैरालीगल वालंटियर, शिविर में उपस्थित रहकर मौजूद शिक्षको व छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।

उपस्थित छात्राओं  को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करने साथ-साथ उनकी समस्याओं के बारे में जाना गया। छात्राओं को दहेज प्रतिषेध कानून 1961 के तहत दहेज लेने तथा देने वाले दोनो ही अपराधी, पति से भरण-पोषण प्राप्त करने का अधिकार, आदि कानूनों के बारे में भी श्रीमान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर, द्वारा विस्तार से समझाया गया।

विजय कुमार-IV अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर बताया कि बालिकाओं के अधिकरों का हनन ना हो इसलिए आवश्यकता है कि बालिकाए पूर्ण रूप से जागरूक हो। यदि बालिकाए पूर्ण रूप से जागरूक होगी तो उन्हें कानून के पास आने की आवश्यकता ना के बराबर पडे़गी एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर होने की बात भी कहीं।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर:कोर्ट ने कहा सांसद पप्पू यादव बेदाग खारिज हुई यूपी सरकार की याचिका

टीम आईबीएन न्यूज़  ब्युरो रिपोर्ट गाजीपुर। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *