टीम आईबीएन न्यूज़
ब्युरो रिपोर्ट
गाजीपुर:नही रहे ब्यापारी नेता अबू फखर खा। कभी बाहुबली मोख्तार के खास तो कभी अफजाल अंसारी के करीबी रहे फखर शानदार प्रतिभा के धनी थे। नगर के ब्यापारियो की समस्याएं लेकर आये दिन संघर्ष करते थे।
ब्यापारी नेता अबू फखर खा की तबियत पिछले तीन दिन से काफी खराब थी हार्ड की समस्या के साथ ही उनको सास लेने मे भी परेशानी थी। अंत समय उनका इलाज कर रहे शर्मा गौ सिया के वरिष्ठ चिकित्सक व सर्जन डा मोहसिन कादरी ने बताया कि फखर भाई को बचाया नही जा सका।
फखर के निधन पर ब्यापारी नेता अशोक अग्रहरी अतीक रानी समेत शहर के तमाम ब्यापारियो ने शोक जताया है। स्व फखर खा का अंत समय शर्मा गौसिया परिवार ने काफी सहारा दिया। शर्मा गौ सिया के एम डी डा आजम कादरी ने भी शोक जताया है।