टीम आईबीएन न्यूज़
राकेश की रिपोर्ट
गाजीपुर- जिले के विकास गरीब की मदद और समाज सेवा की किसी दौड मे एक कदम भी न चलने वाले बयान बहादुरो ने अफजाल असारी के बडबोलेपन की आड़ लेकर अपनी राजनीति चमकाने के लिए बरसाती मेढको की तरह टर्राना शुरू कर दिया है जिसका जीता जागता नमूना है स्व कृष्णा नन्द राय के पुत्र पीयूष राय व बसपा नेता उमेश सिंह की वार्ता।
हालांकि अफजाल असारी के उपर पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कर कोरम पूरा कर दिया गया लेकिन जिले के दो ऐसे नेता आये जिनके पास खुद के किये गये कोई काम नही है जिससे दोनो कथित माननीयो को बताने मे गर्व महसूस हो। दोनो नेताओं ने आनन फानन मे कुछ पत्रकारो व यूट्यूबरो को जुटा कर बयान जारी कर दिया ताकि दोनो भले ही जनसरोकार से दूर हो मीडिया मे आकर चर्चा मे आ सके।
अफजाल असारी की गदी सोच के बदले पुलिस ने त्वरित कारवाई कर दी और सुनते ही स्व कृष्णा नन्द के पुत्र ने प्रेस वार्ता कर अपना राग अलापते दिखे। जबकि बसपा नेता उमेश सिह मुकदमा दर्ज होने के तीसरे दिन पत्रकार एशोसिएशन के आफिस ही पहुच गये और बताने लगे कि अल्पसंख्यक महिलाये युवा शाम के समय मेडिकल स्टोर से नशीले सीरप खरीदते है।