Breaking News

बलिया, सीडीओ की अध्यक्षता में हुई डिस्ट्रिक्ट फूड सिक्योरिटी मिशन- एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक

 

बलिया। सब मिशन आन एग्रीकल्चरल एक्स्टेंशन (आत्मा) गवर्निगं बोर्ड एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनार्न्तगत गठित डिस्ट्रिक्ट फूड सिक्योरिटी मिशन- एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।

श्री मनीष कुमार सिहं उप कृषि निदेशक के द्वारा सभी का स्वागत करते हुये बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। उप कृषि निदेशक द्वारा गत बैठक की परिपालन आख्या एवं सब मिशन आन एग्रीकल्चरल एक्स्टेंशन (आत्मा), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन और मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम (राज्य सेक्टर) योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 की भौतिक व वित्तीय प्रगति तथा वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित कार्य योजना अनुमोदन हेतु प्रस्तुत की गयी।

समिति द्वारा विचारोपरान्त अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा जनपद में एक जिला एक उत्पाद के दृष्टिगत चने के सत्तू के प्रोत्साहन हेतु रबी 2024-25 के सत्र में बुआई का क्षेत्रफल 10000 हे0 तक बढ़ाये जाने एवं रबी सीजन में वितरित किये जाने वाले तिलहनी फसलों के बीज मिनीकिट के वितरण हेतु समय से बीज की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में जनपद के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जनपद के कृषक उत्पादक संगठनों एवं एन0जी0ओं के प्रतिनिधि, भा0ज0पा0 किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री संतोष कुमार पाण्डेय, किसान संघ के अध्यक्ष श्री अखिलेश सिहं तथा प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर – मिशन शक्ति 5 विशेष अभियान:: बिरनो के तिलेसडा मे हुआ आयोजन

टीम आईबीएन न्यूज़ ब्युरो रिपोर्ट गाजीपुर:डीएम के निर्देश पर चल रहे मिशन शक्ति विशेष अभियान …