बीगोद–राजस्थान कृषक संबल मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीगोद में कृषि श्रमिकों का कौशल विकास क्षमता निर्माण प्रशिक्षण में 30 महिला कृषकों का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारी डिप्टी डायरेक्टर जीएस चावला जी आत्मा ,भीलवाड़ा उपनिदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद भीलवाड़ा रामपाल जी खटीक , पूर्व सहायक कृषि अधिकारी प्रेमजी सिखवाल, सहायक कृषि अधिकारी सुशीला सालवी, कृषि पर्यवेक्षक सत्यनारायण जाट, कृषि पर्यवेक्षक निर्मला वैष्णव आदि ने जैविक खेती के बारे में कंपोस्ट खाद ,वर्मी कंपोस्ट, वर्मी वाश ,वेस्ट डी कंपोस्ट, जैविक काढ़ा आदि बनाने की विस्तार से जानकारी दी
( फोटो कैप्शन– महिलाओं को प्रशिक्षण देते हुए )
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग