Breaking News

बडखल क्षेत्र को सीवरेज समस्या से मुक्त करवाना होगी मेरी पहली प्राथमिकता:धनेश अदलक्खा

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:बड़खल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलक्खा ने एक नंबर मार्किट में चुनावी अभियान चलाते हुए दुकानदारों व व्यापारियों से जनसंपर्क कर अपने लिए समर्थन मांगा। इस दौरान दुकानदारों व व्यापारियों ने अदलक्खा का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हेें भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर धनेश अदलक्खा ने कहा कि आज हर वर्ग भाजपा के साथ मिलकर देश को उन्नति की मार्ग पर ले जाना चाहता है और रही बात हरियाणा की तो यहां भी तीसरी बार भाजपा सरकार बनाएगी और उसमें बडखल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सबसे पहले होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के दस सालों के दौरान बड़खल क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य हुए,जिसमें सडक़ों का नवीनकरण,स्मार्ट बस अड्डा,स्टेडियम का जीर्णाेद्धार सहित पानी,बिजली व सीवरेज आदि के कार्य भी युद्धस्तर पर हुए।

उन्होंने कहा कि हाल ही में बारिशों के दौरान सीवरेज ओवरफ्लो की काफी परेशानियां लोगों को पेश आई,वह क्षेत्र की जनता को यह विश्वास दिलाते है कि अगर लोगों ने उन्हें विजयी बनाकर चंडीगढ़ भेजा तो बड़खल क्षेत्र को सीवरेज की समस्या से मुक्त करवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।अदलक्खा ने कहा कि बड़खल में सब डिवीजन पॉलिसी को धरातल पर लाकर सुधार करेंगे,जिससे कि हर व्यक्ति के मकान का नक्शा पास हो सके और उसे कोई असुविधा न हो।

एक नंबर मार्किट में व्याप्त पार्किंग की समस्या को लेकर भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलक्खा ने कहा कि यह मार्किट पांच स्कूलों से घिरी हुई है,पांचों स्कूल करीब आठ-आठ एकड़ में है,जबकि दो एकड़ में प्लस टू तक स्कूल चलाया जा सकता है,ऐसे में हम ऐसी व्यवस्था करेंगे कि मालिकाना हक तो शिक्षा विभाग का रहे और नगर निगम रेवेन्यू इकट्ठा करके पार्किंग की समस्या का समाधान किया जा सके। इसके उपरांत एक नंबर मार्किट नजदीक दिल्ली जूस कॉर्नर के समीप स्थानीय लोगों ने एक बड़ी सभा करके भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलक्खा को अपना समर्थन देते हुए उन्हेें भारी मतों से विजयी बनाने का विश्वास दिलाया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

यह जीत आपकी होगी और हम मिलकर बड़खल विधानसभा का भविष्य संवारेंगे:विजय प्रताप

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बड़खल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन निकाले …