Breaking News

एनआईटी भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना को मिल रहा जनता का भरपूर समर्थन

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:एनआईटी के भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना का चुनावी प्रचार दिन प्रतिदिन जोर पकड़ता जा रहा है। सतीश फागना को एनआईटी विधानसभा में लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और जनता उन्हें जीत का आर्शीवाद दे रहे है। आज भी चुनावी प्रचार के दौरान सतीश फागना एनआईटी विधानसभा के सनातन धर्म आर.एस.एस जवाहर कालोनी,लेजर वैली पार्क डबुआ कालोनी,गुर्जर चौक राजीव कालोनी,ठाकुर चौपाल सारण गांव,उडिया कालोनी,उत्तम नगर में पहुंचे जहां लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सतीश फागना ने कहा कि आपका बेटा,आपका भाई और आपके सुख दुःख का साथी चुनाव लड़ रहा है।

यह चुनाव मेरा नहीं अपितु आप सभी का है क्योकि कांग्रेस विधायक ने एनआईटी विधानसभा को जिस नर्क में धकेला है उसे आपके वोट रूपी ताकत भाजपा को देकर वापिस खुशहाली और विकास के रास्ते पर ला सकती है। सतीश फागना ने कहा कि भाजपा सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास की नीति से काम करती है। इसलिए आने वाली 5 अक्टूबर को कमल के फूल के निशान पर बटन दबाकर एक समृद्व,सुन्दर व भयमुक्त एनआईटी बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। इस मौक़े पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पांचवे नवरात्रि पर मां वैष्णो देवी मंदिर में हुई माता स्कंद की भव्य पूजा

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:नवरात्रों की पांचवें दिन माता वैष्णो देवी मंदिर में माता …