मीरजापुर। थाना अहरौरा पुलिस, एसओजी/सर्विलांस तथा खाद्य व रसद विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 27 जुलाई को अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बाराडीह टाटा वर्कशाप के पास तेल टैंकर से डीजल कटिंग चल रही थी जिसमे तीन से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था बाकी अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
31 जुलाई को निरीक्षक अपराध अरविन्द चौहान मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अहरौरा क्षेत्र के चितविश्राम तिराहे के पास से चौथे आरोपी रामचन्द्र उर्फ मुन्नीलाल पुत्र पारस केसरी निवासी कस्बा अहरौरा (पट्टीकलां) थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर धारा 54,111(4),287 बी.एन.एस. व 3/7 ई.सी. एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। वही निरीक्षक अपराध अरविन्द चौहान ने बताया कि डिजल कटिंग मामले में चार आरोपीयों की खोजबीन की जा रही हैं जो जल्द से जल्द पकड़ कर जेल भेज दिया जाएगा।