Breaking News

जिला सहकारी बैंक के पूर्व प्रबंधक 3.54 करोड़ के घपले में किया गिरफ्तार

सीबीसीआईडी टीम ने गोला क्षेत्र स्थित पूर्व प्रबंधक के आवास से किया गिरफ्तार,भेजा जेल

सिकरीगंज शाखा से वर्ष 2012 से 2015 के बीच 400 लोगों को दिया था ऋण

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर/जिला सहकारी बैंक के पूर्व प्रबंधक व जिला सहकारी बैंक ऋण घोटाले के मुख्य आरोपित रामनाथ को सीबीसीआईडी की टीम ने रविवार की दोपहर गोला के बरहजपार माफी गांव स्थित उनके पैतृक आवास से गिरफ्तार कर लिया। सिकरीगंज स्थित बैंक की शाखा से हुए 3.54 करोड़ के घपले में आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
जिला सहकारी बैंक की सिकरीगंज शाखा पर वर्ष 2012 से 2015 के बीच प्रबंधक के पद पर तैनात रहे रामनाथ ने फर्जी तरीके से 400 लोगों में 3.54 करोड़ रुपये ऋण वितरित किया था। शाखा प्रबंधक ने अपने कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर उरुवा, बेलघाट, सिकरीगंज, खजनी, पिपरौली में रहने वाले लोगों को भी ऋण दे दिया। शिकायत पर हुई जांच में पता पता चला कि अनियमित तरीके से ऋण वितरित करने में जिला सहकारी बैंक के पूर्व महाप्रबंधक रमाशंकर मिश्र, रामनेवास, जयप्रकाश, उप शाखा प्रबंधक कालिका प्रसाद सिंह भी शामिल रहे। सीबीसीआईडी की टीम पूर्व महाप्रबंधक रमाशंकर मिश्र, रामनेवास,जयप्रकाश व कालिका प्रसाद सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सर्वेश्वरी समूह की शानदार पहल : साफ सफाई के साथ शहर के धार्मिक स्थलो मे फैलेगी भक्ति की सुगंध

  टीम आईबीएन न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट गाजीपुर:सर्वेश्वरी समूह वाराणसी अघोर परिषद ट्रस्ट के तत्वाधान में …