Breaking News

फुटबॉल टूर्नामेंट में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:सेक्टर-17 स्थित वाईएमसीए के मैदान में योग गुरु बाबा स्वामी रामदेव के तत्वाधान में हम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट ने राज्य स्तर पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जिसमे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत की ओर हम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट का राज्य स्तर के इस आयोजन पर फरीदाबाद क्षेत्रवासियो की तरफ से धन्यवाद किया व साथ ही इस आयोजन में सहयोग करने पर एवेरेस्ट फुटबॉल एकेडमी को भी प्रोत्साहित किया।

बता दें की हम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट मे राज्य स्तर की लगभग 20 टीमों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा की हमारे हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ियों में चैंपियन बनने का जज्बा भी है ओर जीत का जूनून भी है। इस मौके पर पूर्व मंत्री ने प्रदेश की मनोहर सरकार की खेल नीति की प्रशंसा करते हुए कहा की हमारी प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देकर उन्हे निखारने का काम कर रही है व साथ ही विपुल गोयल ने सभी फुटबॉल खिलाड़ियों से आह्वान किया

 

की खेल को पवित्र भावना से खेलते हुए भारत का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर तक चमकाने का प्रयास लगातार जारी रखो ओर वो दिन दूर नही है जब भारत अंतराष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगा जिसका सभी खिलाडियों ने ताली बजाकर पूर्व मंत्री की बात का समर्थन किया। इससे पहले आयोजनकर्ताओ ने पूर्व मंत्री का फूल मालाओं के साथ साथ मोमेंटो देकर सम्मान् ओर अभिनंदन भी किया। इस अवसर पर राजन करकी,नासीर, रत्न माल,रत्न सूद,हम्रो संस्था के सभी पदाधिकारियों के अलावा अलग अलग जिलों से आये सैकड़ो खिलाडी ओर लोग मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

संगठन के दम पर ही जननायक जनता पार्टी सत्ता में है:डॉ.अजय सिंह चौटाला

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह …