Breaking News

17 गांवो में वितरित हो सका है बाढ़ राहत सामग्री

उमेश मणि त्रिपाठी

गोरखपुर बड़हलगंज विकास खण्ड बड़हलगंज क्षेत्र के अंतर्गत राप्ती नदी व सरयू नदी के बाढ़ से अभी तक कुल 53 गांव बाढ़ प्रभावित है जिसमे तहसील प्रशासन द्वारा 45 गांवो को मेरुण्ड घोषित किया गया है ।बाढ़ के तबाही से भीषण त्रासदी झेल रहे क्षेत्र के इन 45 गांवों में से तहसील प्रशासन की उदासीनता व धीमी गति के कारण महज 17 गांवो में अभी तक बाढ़ राहत सामग्री वितरण हो पाया है । बाढ़ से चौतरफा घिरे खोहिया पट्टी विहुआ उर्फ अगिलागौवा सूबेदार नगर माझा जगदीशपुर मोहनपौहरिया बैरिया खास लखनौरी लखनौरा हिंगुहार बैरिया राजा केवटन गांवो में घरों के अंदर बाढ़ का पानी घुस गया है जिसके कारण लोग छतों पर शरण लेकर दिन काट रहे है।प्रशासन की दुर्वव्यवस्था को उजागर करता जगदीशपुर गांव में सरकारी चल रही नाव वहाँ का नाविक मनमानी कर रहा है जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्क्क्ते हो रही है ।बाढ़ की बिगड़ती हालात व राहत सामग्री वितरण अनियमितता पर उपजिलाधिकारी गोला राजेंद्र बहादुर का कहना है कि राहत सामग्री जल्द ही आ रही है आते ही बचे गांवो में वितरण करा देंगे जगदीशपुर नाविक के मनमानी प्रकरण पर कहा की पता करके कार्यवाही करता हूँ उधर सरयू नदी व राप्ती नदी के जलस्तर में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है बढ़ते जलस्तर के कारण रामनगर डुमरी तटबंध पर दबाव बढ़ता जा रहा है तटबंध को बचाने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारी व ग्रामीण जुटे हुए है ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सर्वेश्वरी समूह की शानदार पहल : साफ सफाई के साथ शहर के धार्मिक स्थलो मे फैलेगी भक्ति की सुगंध

  टीम आईबीएन न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट गाजीपुर:सर्वेश्वरी समूह वाराणसी अघोर परिषद ट्रस्ट के तत्वाधान में …