Breaking News

सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 84 किलो गांजा के साथ पांच तस्कर को किया गिरफ्तार

सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 84 किलो गांजा के साथ पांच तस्कर को किया गिरफ्तार।

स्कार्पियों व स्विफ्ट कार में लदा 83.645 किग्रा अवैध गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 27 लाख) हैं।

मीरजापुर। अहरौरा स्थानीय थाना पुलिस टीम व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिन सोमवार की शाम को लखनिया दरी तिराहे के पास संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तु व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर खास द्वारा मादक पदार्थ की सूचना पर सुकृत बार्डर की तरफ से आने वाली स्कार्पियों वाहन संख्या BR 44 P 3952 व स्विफ्ट कार वाहन संख्या CG 13UG 6065 को रोका गया। स्कार्पियों में दो व्यक्ति बैठे थे तलाशी के दौरान 15 पैकेट में रखा अवैध गांजा व स्विफ्ट कार में तीन व्यक्ति बैठे थे तलाशी के दौरान 14 पैकेटो में रखा हुआ ( कुल 83.645 किग्रा) अवैध गांजा की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 27 लाख रुपये को बरामद कर, कुल पांच तस्कर, चन्दन पाण्डेय पुत्र भुवनेश्वर पाण्डेय (39) वर्ष निवासी कजरिया थाना रायपुर जनपद बक्सर बिहार, अमित सिन्हा पुत्र अखैरी विमल कुमार (23) वर्ष निवासी बसौली बड़ी वाली थाना बक्सर जनपद बक्सर बिहार, मंगल सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह (24) वर्ष निवासी खरिका खीरी थाना रायपुर जनपद बक्सर बिहार, गूल्लू पुत्र रामेश्वर राम निवासी (28) वर्ष गोविन्दपुर थाना लालनगर जनपद बक्सर बिहार, अजीत कुमार पुत्र शिवमुनी सिंह (32) वर्ष निवासी बधुवार थाना सुरियापुर जनपद रोहतास बिहार को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
मीरजापुर सिटी एसपी सजंय वर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दिन सोमवार को संजय कुमार सिंह थानाध्यक्ष अहरौरा व एसओजी/सर्विलांस राजेश जी चौबे प्रभारी एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा लखनिया दरी तिराहे के पास से लगभग 84 किलो अवैध गांजा को बरामद कर, 5 तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जिससे दोनो टीमों की बहुत तारीफ करते हुए सराहनिय कराया बताया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …