Breaking News

माँ कामाख्या धाम पर दीपोत्सव को लेकर अंतिम बैठक सम्पन्न

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

मवई अयोध्या – विधान सभा रुदौली-माँ कामाख्या धाम में भव्य दीपोत्सव को लेकर भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने नगर पंचायत कार्यालय में किया बड़ी बैठक।

दीपोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर मंथन किया। विधायक ने कहा कि लगातार चार वर्षों से माँ कामाख्या धाम पर होता आ रहा है दीपोत्सव। प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या दीपोत्सव से एक दिन पूर्व 29 अक्टूबर को नगर पंचायत माँ कामाख्या धाम में भव्य व दिव्य दीपोत्सव मनाया जायेगा। धाम से लेकर गोमती घाट तक 1 लाख 51 हजार दीपक से जगमगायेगा माँ कामाख्या धाम। बैठक में तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा।

नगर अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला ने कहा कि राम नगरी की तर्ज पर आयोजित दीपोत्सव में ब्लाक वार दीप लगाए जायेंगे।गोमती नदी घाट से लेकर मंदिर परिसर तक लाइटों की झालर लगाई जाएंगी। जिससे एक अलौकिक दृश्य दिखेगा।

एक साथ 1 लाख 51 हजार दीपो के प्रज्वलित होने के बाद आतिशबाजी की जाएगी।विधायक व नगर अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला ने बैठक के बाद आलाधिकारियों के साथ गोमती घाट का निरीक्षण भी किये।500 वालिंटियरो द्वारा 1 लाख 51 हजार दीपक जलाएं जाएंगे।29 अक्टूबर को 7 बजे से सुबह शाम 4 बजे तक दीपक बिछाकर तेल व बाती लगा दिया जायेगा। उसके बाद निर्धारित समय पर एक साथ दीपक प्रज्वलित किया जायेगा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रवीण यादव,ईओ निखलेश मिश्रा,थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार आजाद,भाजपा नेता निर्मल शर्मा,तेज तिवारी,मंदिर के सभी पुजारी गणों के साथ नगर पंचायत के सभी सभासद मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

वाराणसी – तुलसी विवाह के पर्व के लिए सज रही महादेव की काशी भक्त कर रहे इंतजार

राकेश की रिपोर्ट वाराणसी एक ऐसा शहर है, जिसे धर्म की नगरी के नाम से …