मीरजापुर।
भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा में धरना दे रहे किसानों को तत्काल रिहा किए जाने की मांग किया। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ने बताया की किसानो के विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा में किसानों को लेकर पत्रक दिया
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा की लाठी चार्ज का भारतीय किसान यूनियन कड़ी निंदा करते हुए गिरफ्तार किए गए किसानों को तत्काल रिहा करने की मांग करता है अगर किसानों को रिहा नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन की नेतृत्व में किसान देशव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह किसान, राजेश कुमार सिंह, नरेंद्र शर्मा, राजेश कुमार, नंदलाल, राजकुमार, राम श्रृंगार सिंह, रामनरेश, अमरनाथ, राम विलास सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।