Breaking News

महिला कल्याण योजनाओं सहित थानाध्यक्ष कल्पना मिश्रा ने घरेलू हिंसा तथा हेल्पलाइन नंबरों के विषय में दी जानकारी

बलिया उत्तरप्रदेश

बलिया,जिलाधिकारी के आदेशानुसार गुलाब देवी बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ उत्पीड़न अधिनियम-2013 पर अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में थानाध्यक्ष कल्पना मिश्रा के द्वारा घरेलू हिंसा तथा हेल्पलाइन नंबरों के विषय में जानकारी दी गई ।इसके साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना (सामान्य),स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना,वन स्टॉप सेंटर के कार्य प्रणाली एवं उनसे प्राप्त होने वाले सुविधाओं की जानकारी दी गई।

काउंसलर अंजली सिंह के द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में भी जानकारी दिया गया। सरकार द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर 1090, 1098 1076, 102, 108, 181 के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष कल्पना मिश्रा तथा वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रशासक प्रिया सिंह, बैजंतीमाला,नीलम शुक्ला,रंजना और विद्यालय के अध्यापिकाएं तथा छात्राएं उपस्थित रही।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सांसद डिंपल यादव के जन्मोत्सव पर अयोध्या में पूर्व मंत्री पवन पांडे ने वितरण किया कंबल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या ,पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सांसद श्रीमती डिंपल …