Breaking News

सीडीओ की अध्यक्षता में किसान दिवस का किया गया आयोजन

देवरिया, (सू0वि0), 18 दिसंबर।

मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन के गांधी सभागार में हुआ।

इस आयोजन में कई महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में सुभाष मौर्य, उप कृषि निदेशक, देवरिया ने पिछले माह आयोजित किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति से कृषकों को अवगत कराया।

इसके बाद उन्होंने कृषि विभाग द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उप कृषि निदेशक ने कृषकों को नैनो डी.ए.पी. और यूरिया के उपयोग के बारे में बताया और कहा कि इसे एक बार प्रयोग में लाकर देखा जाए, यह फसलों में काफी प्रभावी साबित होता है।

उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री के महत्व पर भी प्रकाश डाला और बताया कि प्रत्येक ग्राम में आयोजित कैम्पों के माध्यम से कृषक रजिस्ट्री का कार्य जारी है। कृषकों से अनुरोध किया गया कि वे इसे अवश्य कराएं। इसके अलावा, उप कृषि निदेशक ने फसल बीमा की प्रक्रिया के बारे में भी बताया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन कृषकों को फसल बीमा नहीं कराना है, वे 24 दिसम्बर 2024 तक अपने बैंक में लिखित आवेदन दें, अन्यथा के.सी.सी. धारक (ऋणी कृषक) का बीमा स्वतः हो जाएगा। गैर-ऋणी कृषकों के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 है।

अपर जिला कृषि अधिकारी, देवरिया ने उर्वरकों की उपलब्धता और वितरण पर चर्चा की और भूमि संरक्षण अधिकारी ने खेत तालाब जैसी भूमि संरक्षण योजनाओं की जानकारी दी।

पशुपालन विभाग के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत देशी गायों के पालन करने वाले कृषकों को प्रोत्साहन राशि देने की जानकारी दी। इस योजना के तहत गायों की दुग्ध क्षमता के आधार पर 10,000 से 15,000 रुपये की सहायता दी जाती है।

जिला उद्यान अधिकारी ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत स्प्रिंकलर और पॉलीहाउस के लिए मिलने वाले अनुदान के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने पर 35 प्रतिशत अनुदान मिलने की जानकारी दी।

विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने एकमुश्त समाधान योजना (ओ.टी.एस.) के बारे में जानकारी दी, जिसके तहत विद्युत बिलों के अधिभार में छूट का लाभ उठाया जा सकता है।

किसान दिवस के दौरान कृषकों ने गन्ना और दुग्ध के बकाया भुगतान की मांग की, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समय से भुगतान करने के निर्देश दिए।

साथ ही कृषकों ने नहरों के समय से चालू करने की मांग की, जिसे लेकर अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया कि वे 20 दिसम्बर 2024 तक बैराज खोलवाएं और सभी नहरों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें।

अग्रणी जिला प्रबंधक, देवरिया ने कृषकों को के.सी.सी. नवीनीकरण के लाभ के बारे में बताया और कहा कि यदि किसी बैंक द्वारा के.सी.सी. बनाने में लापरवाही की जाती है तो उस बैंक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

किसान दिवस की बैठक में जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, प्रभारी अधिशासी अभियंता (नहर), सहायक अभियंता (नलकूप), भूमि संरक्षण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, सहायक निबंधक सहकारी समितियां, उप क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, अपर जिला कृषि रक्षा अधिकारी, दुग्ध विभाग के अधिकारी गण, राघवेन्द्र प्रताप शाही (भा.कि.यू.), कौशलेशनाथ मिश्र (प्रदेश उपाध्यक्ष, भा.कि.यू.), अतुल मिश्रा (भा.कि.यू.), रमेश मिश्रा, अनिरूद्ध सिंह, मारकण्डेय सिंह, मनोज पाण्डेय, सत्याग्रहण सरोज, प्रगतिशील किसान और अन्य कृषक गण उपस्थित थे।

प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर फोर लेन: फिर दर्दनाक हादसा इस बार जद मे आये नेपाली तीर्थयात्री 2 की मौत दर्जन भर लहुलुहान

  टीम आईबीएन न्यूज़  ब्युरो रिपोर्ट गाजीपुर‌। शहर कोतवाली क्षेत्र के क्षेत्र के मिरनापुर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *