पंकज उपाध्याय ने डीएम से बात कर किसानों को युरिया खाद वितरण करवाया।
मीरजापुर। आज साधन सहकारी समिति अतरौली खुर्द, सोनपुर पर सैकड़ो किसानों को यूरिया खाद न मिलने पर, किसानों द्वारा अनशन किया जा रहा था। उसी दौरान तत्काल पंकज उपाध्याय जिला पंचायत सदस्य मौके पर पहुंच कर जिलाधिकारी मीरजापुर प्रवीण कुमार लक्षकार से दूरभाष पर वार्ता कर अवगत कराया की यहाँ लगभग 200 किसान उपस्थित है समिति पर यूरिया नही है किसान आक्रोशित हैं।
और अगर किसानों को खाद न मिला तो हम सभी अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे, जिसपर मीरजापुर जिलाधिकारी ने 10 मिनट का समय लेकर,पंकज उपाध्याय को अवगत कराया कि तत्काल ए आर कोआपरेटिव अभी बात कर रहे हैं। तुरन्त ए आर कोआवापरेटिव का फोन आया कि आज तत्काल हम यूरिया भेज रहे हैं। जिसपर उपस्थित किसानों ने हर्ष पूर्वक पंकज उपाध्याय जिला पंचायत सदस्य को धन्यवाद दिया।