Breaking News

किसान कार्यकर्ताओं ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर उप जिला अधिकारी नानपारा के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

 

नानपारा बहराइच भारतीय किसान भानु के तहसील इकाई नानपारा के किसान कार्यकर्ताओं की मासिक पंचायत तहसील मुख्यालय स्थित बलहा ब्लॉक के प्रांगणमें संपन्न हुई जिसमें 11 सूत्रीय मांगों को लेकर उप जिला अधिकारी नानपारा के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार विजय को ज्ञापन सौंपा गया।

भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष पती राम चौधरी की अध्यक्षता में किसान कार्यकर्ताओं की एक बैठक तहसील मुख्यालय स्थित बलहा ब्लॉक के प्रांगण में संपन्न किया गया जिसमें किसानों व आमजन की समस्याओं का जोर शोर से मुद्दा उठाया गया जिला अध्यक्ष ने बताया कि जहां एक तरफ बारिश नहीं हो रही वही नहरों मैं पानी देखने को नहीं मिल रहा है इसके साथ ही विद्युत सप्लाई ना होने के कारण पंप नहर व ट्यूबेल पूरी तरह से ठप है जिसके चलते किसानों के धान की रोपाई नहीं हो पा रही है इसके साथ ही नेहरो टयूबेलो में पानी का संचालन नहीं हो रहा है.

 

जबकि ब्लॉक नवाबगंज अंतर्गत छोटी बड़ी है 1 दर्जन से अधिक छोटी-बड़ी नरहे हैं इसमें आज तक पानी देखने को नहीं मिला है इसके साथ ही प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के द्वारा ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे बिजली दिए जाने का फरमान सुनाया गया था परंतु विद्युत विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण बिजली सप्लाई प्रतिदिन कई कई घंटे ठप रहती है जिससे आमजन काफी तस्त्र है अघोषित विद्युत कटौती समाप्त कराई जाए इसके अलावा ब्लॉक नवाबगंज के ग्राम भगवानपुर में ट्यूबवेल पर दबंगों का कब्जा है जिसे आम किसानों को पानी सप्लाई नहीं मिलती है तत्काल समाधान कराए जाने की मांग की गई वही तहसील नानपारा के ग्राम रामनगर सेमरा में दबंगों द्वारा तालाब व खलियान की भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है अतिक्रमण हटाया जाए


वर्षा काल में बारिश ना होने से खेती किसानी चौपट हो गई है जिससे शासन प्रशासन को किसानों को भारी राहत देने के लिए क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए साथ ही जहां एक तरफ बारिश नहीं हो रही है वही आवारा पशुओं का भारी आतंक फैला है उन्हें तत्काल प्रभाव से पकड़वा कर गौशाला में भिजवाया जाए मासिक पंचायत में खासतौर से थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम सिसवारा निवासी दधीच श्रीवास्तव जो संगठन के जिला प्रभारी हैं उनके गांव के ही कुछ आराजको के द्वारा फर्जी तरीके से मुकदमा पंजीकृत कराया गया जिसे तत्काल प्रभाव से स्पंज किया जाए साथ ही जमुनहीं गांव के निवासी प्रमोद कुमार वर्मा का विदेश जाने के नाम पर उनके गांव ही के देशराज के द्वारा लाखों रुपया ले लिया गया इस संबंध में पुलिस ने विपक्षियों का साथ दिया तत्काल प्रभाव से उन्हें भी उनका वापस पैसा दिलाया जाए तथा थाना रुपईडीहा अंतर्गत ग्राम भगवानपुर निवासी रामगोपाल जो जिला के संगठन मंत्री हैं उनकी समस्याएं थी |

इसके तहत चौकी प्रभारी बाबागंज को प्रार्थना दिए जाने पर संगठन के टोपी बिल्ला का उपहास उड़ाते हुए उल्टे जेल भेजने की धमकी दी गई चौकी प्रभारी व कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कराए जाने की मांग की गई है 1 सप्ताह के अंदर समाधान ना होने पर भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन तहसील मुख्यालय नानपारा पर मांग पूरी न होने तक धरना प्रदर्शन करेगी इसके साथ ही कोतवाली नानपारा व चौकी बाबागंज का घेराव करेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर उप जिला अधिकारी नानपारा के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया है तथा पुलिस अधीक्षक को एक नोटिस भेजी गई है ।

किसान पंचायत के मौके पर संगठन के जिला प्रभारी दधीच कुमार श्रीवास्तव, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू, अल्पसंख्यक मोर्चा के मोहम्मद शाहिद खान, जिला सचिव सिपाही लाल वर्मा, जिला संगठन मंत्री रामगोपाल, जिला संगठन मंत्री दीपक कुमार पांडे, जिला सचिव कासिम खान, ब्लॉक अध्यक्ष शिवपुर बांके लाल साहू, ब्लॉक अध्यक्ष जसवंत पांडे,पप्पू लाल, ग्राम सभा अध्यक्ष गोली खां संगठन के सदस्य रज्जब था कृष्णावती महमूद खान, गज्जू खां, फूलमती देवी, मोहम्मद नावेद, आदि तमाम लोग मौजूद रहे ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …