मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
विदाई समारोह में छात्र छात्राओं को कुरआन पाक देकर किया गया सम्मानित
मवई अयोध्या – रुदौली तहसील क्षेत्र के मदरसा दारुल उलूम गौसिया क़ुतुबिया सीवन वाजिदपुर में सीनियर छात्रों छात्राओं का मदरसा के अन्य बच्चों ने विदाई समारोह आयोजित किया।विदाई समारोह का आयोजन मदरसा के सभी क्लास के छात्र छात्राओं व मदरसा के सभी अध्यापकों द्वारा समारोह पूर्वक किया गया।जिसमें मदरसा के मैनेजर मोहम्मद सुल्तान खान ने मदरसा के छात्र छात्राओं को एक एक कुरआन शरीफ देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उक्त अवसर पर हाफिज मोहम्मद ताहिर साहब,मौलाना अब्दुल कादिर साहब, हाफ़िज़ व कारी नूर मोहम्मद साहब, हाफिज मोहम्मद मंसूर साहब,मास्टर मोहम्मद अतीक साहब,मास्टर मोहम्मद कैफ साहब, मास्टर अताउल्लाह साहब,मास्टर मोहम्मद साहब,मोहतरमा मन्तशा साहिबा, मोहतरमा मिस्बाह बानो साहिबा सहित समस्त मदरसा परिवार के लोग मौजूद रहे।