Breaking News

सोनी पब्लिक स्कूल में नेत्र व दन्त जांच शिविर का आयोजन

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:डबुआ कॉलोनी में स्थित सोनी पब्लिक स्कूल में नि:शुल्क आंखों व दांतों की जांच का कैंप लगाया गया।

यह कैंप केवल प्रेम आंखों के अस्पताल व क्लोव डेंटल फरीदाबाद द्वारा संयुक्त रूप से लगाया गया। इस कैंप में लगभग 247 लोगों ने आंखों व दांतों की जांच करवाई। शिविर में लोगो को मुफ्त चश्में व दवाई वितरित की गई। 19 लोगों को नि:शुल्कमोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।

इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डॉ अमित जैन ने कहा कि डबुआ कॉलोनी,जवाहर कालोनी,कपड़ा कालोनी,जनता कालोनी आदि क्षेत्रों में काफी लोगों ऐसे रहते हैं जो समय व पैसे के अभाव में आंखों व दांतों का जांच नहीं करवा पाते। इस तरह के कैंप लगने से वे अपनी आंखों व दांतों की समस्याओं के प्रति जागरूक होते है और बड़ी समस्या होने से पहले उसका निदान कर सकते है।

इस मौके पर अमित जैन एडवोकेट ने आए हुए अतिथियों में युवा भाजपा नंगला मंडल अध्यक्ष कविंद्र चौधरी,रोटरी क्लब के सदस्यों, अस्पताल के अध्यक्ष सीए अजीत पटवा,केडी शर्मा,डॉ.अखिलेश शर्मा,डॉ.नेहा बिधुड़ी,कन्हैया, मनीष जैन,वीरेंद्र आदि का बुक्के देकर स्वागत किया व दोनों अस्पताल की टीम का इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …