Breaking News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नैक मूल्यांकन के लिए आयी विशेषज्ञ टीम

 

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नैक मूल्यांकन हेतु आयी विशेषज्ञ टीम ने अपने तीन दिवसीय भ्रमण के दूसरे दिन सभी सात बिन्दुओं क्रमशः
(1) पाठ्यचर्या
(2) अध्ययन अध्यापन, एवं मूल्यांकन
(3) शोध, नवाचार एवं विस्तार गतिविधियां
(4) अवस्थापना एवं सुविधाएं
(5) छात्रों के सर्वांगीण विकास की व्यवस्थाएं (ट्रेनिंग प्लेसमेंट एवं इस हेतु विभिन्न सुविधाएं)
(6) प्रशासनिक व्यवस्था, नेतृत्व एवं प्रबंधन
(7) संस्थागत मूल्य एवं परंपराएं से सम्बंधित क्राइटेरिया कोऑर्डिनेटर एवं उनकी टीम से मुलाकात की|
मुलाकात के दौरान टीम ने बिन्दुवार सम्बंधित क्राइटेरिया कोऑर्डिनेटर से विस्तार से जानकारी ली और सम्बंधित दस्तावेजों का सत्यापन किया। इसके बाद टीम ने विश्वविद्यालय की केंद्रीय कार्यशाला का भ्रमण किया। कार्यशाला में टीम ने छात्रों के तकनीकी प्रशिक्षण हेतु लगे हुए विभिन्न उपकरणों का अवलोकन किया। कार्यशाला के भ्रमण के बाद टीम ने विश्वविद्यालय की सह शैक्षणिक गतिविधियों के मूल्यांकन के लिए शहीद बंधू सिंह स्टेडियम का रुख किया। टीम ने स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, स्केटिंग रिंग आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान छात्र क्रिया कलाप परिषद् के अध्यक्ष ने सह शैक्षणिक गतिविधियों के लिए उपलब्ध संसाधनों एवं पिछले पांच वर्षों में हुई गतिविधियों का विस्तार से ब्यौरा दिया। टीम ने सह शैक्षणिक गतिविधियों हेतु उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। इसके बाद टीम ने विश्वविद्यालय के छात्रावासों का दौरा कर वहां का हाल जाना। हॉस्टल भ्रमण के दौरान टीम किचन, मेस, कॉमन रूम में भी गयी और वहां की व्यवस्था देखी। हॉस्टल में मौजूद छात्रों से टीम ने व्यवस्था के बारे में उनकी राय जानी। इसके बाद टीम ने आर्यभट्ट हॉल में छात्र छात्राओं से मुलाकात की और अध्ययन-अध्यापन, प्रशिक्षण, प्लेसमेंट आदि के बारे में उनकी राय जानी। दोपहर बाद टीम ने अभिभावकों से इंटरेक्शन किया। कुछ छात्र छात्राओं के माता पिता भौतिक रूप से विश्वविद्यालय के आइटीआरसी में स्थित आर्यभट्ट हाल में उपस्थित होकर तथा कुछ छात्र छात्राओं के माता पिता ऑनलाइन जुड़कर टीम के सदस्यों से इंटरेक्शन कर विश्वविद्यालय के बारे में अपना फीडबैक दिया। तत्पश्चात विश्वविद्यालय के कर्मचारियों से आइटीआरसी के आर्यभट्ट हाल में टीम ने मुलाकात की और विश्वविद्यालय की स्थिति जानने की कोशिश की| टीम ने शिक्षकों कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं की शिकायत निवारण की प्रक्रिया की भी जानकारी ली। उसके बाद टीम ने आर्यभट्ट हाल में ही पुरातन छात्रों से इंटरेक्शन किया और विश्वविद्यालय के परसेप्शन के बारे में पूछा। 10 पुरातन छात्र भौतिक रूप से आर्यभट्ट हाल में उपस्थित होकर टीम से इंटरेक्शन किए तथा लगभग 35 पुरातन छात्र जिनमें कुछ छात्र अमेरिका से कुछ लंदन से कुछ कनाडा से कुछ अन्य देशों से तथा बहुतायत में छात्र नोएडा, बैंगलोर, दिल्ली, पाने इत्यादि शहरों से ऑनलाइन के माध्यम से कनेक्ट होकर टीम से इंटरेक्शन किए। पुरातन छात्रों के इंटरेक्शन के बाद टीम काफी प्रभावित दिखी और इस विश्वविद्यालय के पुरातन छात्रों का विश्वविद्यालय से कितना लगाव है और विश्वविद्यालय के लिए पुरातन छात्र किस रूप में अपना योगदान दे रहे हैं इसका भी मूल्यांकन किया। तीसरे दिन टीम शिक्षकों से मुलाकात करेगी उसके बाद अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। वापसी में टीमअपनी रिपोर्ट नैक कार्यसमिति को सौंप देगी। जिसके लगभग 15-20 दिनों के बाद विश्वविद्यालय के नैक टीम द्वारा किये गये मूल्यांकन का परिणाम आ जाएगा।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सबका साथ-सबका सम्मान यही जीवन का आधार:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 तथा ब्यापार …