Breaking News

अधिशासी अधिकारी द्वारा बोर्ड बैठक में अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण तलब

बलिया: नगर पालिका परिषद, बलिया की पूर्व निर्धारित बोर्ड बैठक में अधिशासी अधिकारी के अनुपस्थित रहने के कारण जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी/प्रभारी नगर निकाय त्रिभुवन ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। अधिशासी अधिकारी को दो दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

क्या है पूरा मामला?

नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष एवं सभासदों ने नगर की जनसमस्याओं पर चर्चा के लिए बोर्ड बैठक बुलाने का अनुरोध किया था। इसके लिए:

10 फरवरी 2025 को अध्यक्ष/अधिशासी अधिकारी को बैठक आयोजित करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया था।

जिलाधिकारी ने इस पर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए।

अधिशासी अधिकारी ने यह पत्र अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद बलिया को अग्रसारित कर दिया।

इसके बाद, 18 फरवरी 2025 को अध्यक्ष द्वारा 7 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे बैठक आयोजित करने की सूचना दी गई।

बैठक में अधिशासी अधिकारी नहीं पहुंचे, मचा हंगामा

हालांकि, 7 मार्च 2025 को निर्धारित बैठक में अधिशासी अधिकारी अनुपस्थित रहे और उसी दिन एक पत्र भेजकर उन्होंने यह दावा किया कि उन्हें बैठक की जानकारी नहीं दी गई थी और न ही बैठक का एजेंडा प्राप्त हुआ।

उनकी अनुपस्थिति से सभासदों ने बैठक में लगभग दो घंटे तक हंगामा किया, जिससे अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद बलिया को अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ा। अध्यक्ष ने इस घटना की शिकायत जिलाधिकारी से की और कार्यवाही की मांग की।

जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने इस मामले को गंभीर मानते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए।

मुख्य राजस्व अधिकारी/प्रभारी नगर निकाय त्रिभुवन ने अधिशासी अधिकारी को 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस मामले में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अब सभी की नजर अधिशासी अधिकारी के स्पष्टीकरण और इस प्रकरण में आगे होने वाली कार्रवाई पर टिकी हुई है।

 

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

तेज रफ्तार इनोवा घाटी में पलटी, पिता-पुत्र की मौत, तीन घायल

होली पर नवविवाहित बहू की विदाई कर सोनभद्र से वाराणसी लौट रहा था परिवार मीरजापुर: …