Breaking News

इटावा पुलिसने सफारी के सामने युवक के शव मिलने की घटना का सफल अनावरण आरोपी को किया गिरफ्तार

 

रिपोर्ट:-अंकुर त्रिपाठी जिला संवाददाता इटावा

इटावा:- थाना सिविल लाइन पुलिस को दिनांक 24.02.2022 को डायल-112 के माध्यम से सूचना मिली कि लाइन सफारी रोड पर एक शव क्षत-विक्षप्त हालत में पडा है । उक्त सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों, थाना सिविल लाइन पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया एवं घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । दिनांक 24.02.2022 को मृतक के पिता सलीम पुत्र अच्छन द्वारा थाना सिविल लाइन पर तहरीर दी गयी कि उसके पुत्र फैज वारसी उर्फ आसिफ की उमर, असद, विरासत अली, फरद उर्फ मुन्ना, अल्फेश, इरशाद, फरदीन, जीशान,रिजवान तथा खादिम अब्बास द्वारा पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर दी । वादी की तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाइन पर मु0अ0स0 79/2022 धारा 147/ 148/302/34 भादवि बनाम 10 नामदजों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । दौराने विवेचना प्रकाश में आये तथ्यो के आधार पर धारा 120 बी भादवि की बढोत्तरी की गयी एवं एक अन्य अभियुक्त शाहरुख खान उर्फ सल्लू पुत्र छोटे खान प्रकाश में आया है ।


उक्त घटना का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन से पुलिस टीम गठित की गयी । पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में इलैक्ट्रोनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक फैज वारसी उर्फ आसिफ की हत्या रंजिश के चलते उपरोक्त लोगों द्वारा की गयी है । जिसके क्रम में दिनांक 27.02.2022 को पुलिस टींम द्वारा 04 अभियुक्तों एवं दिनांक 28.02.2022 हत्या की घटना में प्रकाश में आये 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था एवं घटना के मुख्य आरोपी एवं शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत थी । इसी क्रम में आज दिनांक 04.03.2022 को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा मुख्य आरोपी उमैर पुत्र वलीमोहम्मद को पक्का बाग चौराहा से गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मृतक फैज वारसी उर्फ आसिफ मेरा मित्र था । मृतक फैज वारसी का मेरी महिला मित्र के साथ प्रेम संबंध बना लिये थे इसी का बदला लेने हेतु मेरे द्वारा योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र रचकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 23.02.2022 को लाइन सफारी के पास फैज वारसी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया कि हत्या में प्रयुक्त तमंचा मैने अपने एक अन्य साथी शकील उर्फ गुड्डा से लिया था । जिसे मेरे द्वारा घटना कारित करने के उपरान्त उसको वापस कर दिया था । अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा एवं कारतूस उपलब्ध कराने वाले युवक शकील उर्फ गुड्डा को गिरफ्तार कर लिया गया एवं उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर एवं 02 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण- 1. उमैर खान पुत्र बली मौहम्मद निवासी कटरा पुर्दल खॉ थाना कोतवाली जनपद इटावा 2. श़कील उर्फ गुड्डा पुत्र रईश निवासी मेवाती टोला थाना कोतवाली जनपद इटावा
बरामदगी- 1. 01 तमंचा 315 बोर ( हत्या में प्रयुक्त) 2. 02 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर पंजीकृत अभियोग- 1. मु0अ0स0 87/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शकील उर्फ गुड्डा थाना सिविल लाइन इटावा ।
पुलिस टीमः- निरीक्षक सुधीर सिंह थाना प्रभारी थाना सिविल लाइन, व0उ0नि0 मौहम्मद कामिल, का0 अंकित जुरैल, का0 अजीत ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …