Breaking News

कोविड योद्धाओं का मानदेय न मिलने पर कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन

Ibn24×7news
महराजगंज
जनपद महराजगंज के जिला महिला संयुक्त चिकित्सालय में समस्त आउटसोर्सिंग स्टाफ का नौ महीनों से वेतन न मिलने से उनके सब्र का बांध टूट गया और इसका प्रबल विरोध कर आज कार्य को बहिष्कृत कर धरना प्रदर्शन किया गया । विदित रहे कि ये कोरोना योद्धा अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना कॉल में कोरोना से प्रभावित लोगों की जान बचाने के लिए जमीन और आसमान एक कर दिए थे। उनका धरना प्रदर्शन बात की ओर इंगित करता है कि उनके परिवार की ओर संबंधित जिम्मेदारों का थोड़ा सा भी ध्यान नहीं गया कि कैसे वे बिना पैसे के अपना जीवन यापन कर रहे हैं। कर्मचारियों का वेतन 8000 से 15000 तक ही मिलता है, ऐसे में समय से वेतन न मिलने से ना उनके बच्चों की पढ़ाई और ना ही उनके परिवार का खर्च चल पा रहा है।कोई भी जरूरत पूरी हो नहीं पा रही है। ये सब कर्मचारी भुखमरी के कगार पर हैं ।अगर इनका वेतन जल्द से जल्द नहीं आया तो ये लोग सीएमओ ऑफिस सहित जिला अधिकारी के ऑफिस का भी घेराव करेंगे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …