Breaking News

ग्राम प्रधानों के साथ कमिश्नर ने की बैठक

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। मंडल आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने ग्राम प्रधानों व सीडीओ के साथ बैठक कर नवनियुक्त ग्राम प्रधानों के ग्राम सभाओं में चल रहे विकास कार्यों से रूबरू हुए व ग्राम प्रधानों द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों मे किन विभागों द्वारा गतिरोध उत्पन्न किया जा रहा है अधिकतर ग्राम प्रधानों ने प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित होने वाले गरीब परिवारो को भवन उपलब्ध कराने के लिए अवगत कराया तथा विद्युत विभाग द्वारा समय-समय पर विद्युत कटौती कर विकास कार्यों में रोड़ा उत्पन्न करने की शिकायत की मंडलायुक्त ने ग्राम प्रधानों को आश्वस्त किया कि हर पात्र गरीब को मकान उपलब्ध कराया जाएगा ग्राम पंचायत अधिकारी व ब्लाक विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि ग्रामों में रह रहे पात्र गरीब लाभार्थियों का चयन कर सूची सीडीओ या संबंधित अधिकारी को उपलब्ध कराएं जिससे पात्र लाभार्थियों की सूची शासन को भेजकर पात्र गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध कराया जा सके इसके लिए किसी ग्राम प्रधान को परेशान होने की जरूरत नहीं है यह प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है हर गरीब को मकान उपलब्ध कराना पात्र लाभार्थियों को चयनित कर प्रशासन की जिम्मेदारी है साथ में ही अन्य दिक्कतों से अवगत होते हुए कमिश्नर ने ग्राम प्रधानों को आश्वस्त किया कि किसी भी ग्राम प्रधान को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने पाएगी संबंधित अधिकारी अगर किसी ग्राम प्रधान के समस्याओं का समाधान समय बद्ध तरीके से नहीं करते हैं तो हमारे कार्यालय को अवगत कराएं उनके समस्याओं का समाधान त्वरित गति से कराया जाएगा। बैठक में सीडीओ इंद्रजीत सिंह सहित ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …