Breaking News

शताब्दी महाविद्यालय पत्रकारिता विभाग के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:डीएवी शताब्दी महाविद्यालय,फरीदाबाद के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग ने छात्रों के लिए एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया। विभागाध्यक्ष रचना कसाना के समन्वय में आयोजित इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को दूरदर्शन केंद्र की कार्यप्रणाली एवं राष्ट्रीय प्रसारकों का व्यावहारिक अनुभव और अंतर्दृष्टि प्रदान करना रहा।

दूरदर्शन इंडिया के डिप्टी डायरेक्टर नितिन सपरे और दूरदर्शन न्यूज के डिप्टी डायरेक्टर विनोद शंकर बैरवा ने छात्रों को दूरदर्शन के इतिहास के बारे में बताया। विनोद शंकर बैरवा ने छात्रों को दूरदर्शन में इंटर्नशिप के अवसर,हिंदी टाइपिंग,भाषा पर पकड़ बनाने,और शब्दों के चयन की महत्त्वता के बारे में जानकारी दी।

दूरदर्शन न्यूज़ रूम,दूरदर्शन इंडिया न्यूज रूम,कंट्रोल रूम और एडिटर कार्यालय भ्रमण के दौरान छात्रों ने न्यूज रूम कार्यप्रणाली से जुड़े।सवाल-जवाब किए। छात्रों ने भारत के युद्ध स्मारक और इंडिया गेट का भी भ्रमण किया। उन्होंने भारतीय इतिहास के युद्धों और शहीदों के बारे में जानकारी प्राप्त की और म्यूजियम में रखे युद्ध उपकरणों को अवलोकन किया।

महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ.अर्चना भाटिया ने कहा कि ऐसी यात्राओं से व्यावहारिक शिक्षा और उद्योग जगत का परिचय मिलता है जो हमारे छात्रों के विकास के लिए आवश्यक है। एसएफएस ओवरल कॉर्डिनेटर डॉ.रुचि मल्होत्रा ने कहा की इस तरह के शैक्षिक भ्रमण छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान एवं आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। विभागाध्यक्ष रचना कसाना और सहायक प्रोफेसर राधिका मित्तल ने चालीस छात्रों के समूह का नेतृत्व किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

यह जीत आपकी होगी और हम मिलकर बड़खल विधानसभा का भविष्य संवारेंगे:विजय प्रताप

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बड़खल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन निकाले …