फरीदाबाद:सेक्टर-86 स्थित साईं धाम मे जीवन रक्षा सीपी आर विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
साईं धाम वोकेशनल सेंटर मे जीडीए कोर्स चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से बेरोजगार युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देकर रोजगार भी उपलब्ध कराया जाता है। इसी श्रखला में अमृता हॉस्पिटल से आयी टीम ने छात्र छात्राओं को सी पी आर तकनीक के विषय मे प्रशिक्षण दिया।
अमृता हॉस्पिटल से आये रविंद्र कुमार तेवतिया ने सी पी आर के माध्यम से जान बचाने का तरीका,डूबते हुए व्यक्ति को बचाने के तरीका सिखाया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस तकनिक का ज्ञान सभी को होना चाहिए। ताकि हम अधिक से अधिक संख्या मे लोगो की जान बचा सके। साईं धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.मोती लाल गुप्ता ने आयी हुई टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य मे भी आपका सानिध्य हमारे बच्चो को इसी प्रकार मिलता रहेगा।
कार्यक्रम मे अमृता हॉस्पिटल से श्वेता जैन, ओएनजीसी से सेवा निवृत सी के मिश्रा,इंडियन आयल से सेवानिवृत यू एस अग्रवाल,प्रधानाचार्य बीनू शर्मा,केए पिल्लई,कर्नल विनोद कुमार बूचर,सीमा गुलाटी,आजाद शिवम् दीक्षित,प्रमोद शर्मा,रेनू आदि शामिल हुए।