Breaking News

झमाझम हुई बारिश से नाले चौक, कस्बे के कई मोहल्ले बने तालाब

 

धान की कटी फसल खेत मे डूबी किसान परेशान।

फतेहगंज पश्चिमी- रविवार से लगातार हो रही बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया।
उधर, बारिश के कारण कस्बे की नाले, नालियां ओवरफ्लो हो गए, जिससे कस्बे के कई मोहल्ले तालाब नजर आ रहे है।रास्ते मे पानी भरे होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं देहात इलाकों में बारिश से धान और चारे की फसल को नुकसान हुआ है। बारिश और तेज हवाओं से हरे चारे ज्वार,धान की फसल गिर गई। धान की फसल जलमग्न हो गई। इसके खराब होने की आशंका बढ़ गई।
पंथरा के किसान बाबूराम ने बताया कि लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में धान की फसल बारिश के पानी में डूब गई। साथ ही तेज हवाएं चलने से धान की फसल गिर भी गई। कुछ धान की फसल की कटाई किसानों ने कर ली थी, वह पानी में डूबी है। इसी के साथ चारे की फसल भी बारिश-तेज हवाओं से गिर गई है। किसान आसमानी आफत को लेकर परेशान है।
किसान कपिल यादव के धान कटे पड़े है और भारी बारिश से खेत जल मग्न है धान खेत मे उतरा रहे है,उनका कहना है कि यदि इसी प्रकार से आगे भी मौसम रहा,तो तगड़ी आर्थिक चपत लग सकती है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …