Breaking News

मीटर रीडरों का सैलरी व पीएफ समय से न मिलने पर कर्मियों ने उपखंड अधिकारी व अधिशासी अभियंता को पत्रक देकर किया मांग

पीएफ न मिलेगा तो कार्य बहिष्कार को किया जाएगा

मीरजापुर। विद्युत सब स्टेशन अहरौरा, अदलहॉट, जमालपुर, इमलिया चट्टी, नारायनपुर, जंगल महल आदी स्टर्लिंग टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत विभिन्न सब स्टेशन पर मीटर रीडरो द्वारा रीडिंग किया जाता है वही कंपनी द्वारा लगातार चार माह से सैलरी व 11 माह से पीएफ न मिलने के कारण मजबूर होकर आज कार्य बहिष्कार करना पड़ा। इस संबंध में उपखंड अधिकारी व अधिशासी अभियंता को पत्रक देकर कंपनी द्वारा शोषण करने का आरोप लगाते हुए समय पर सैलरी व पीएफ मिलने की मांग की अधिशासी अभियंता सुपुष कुमार को पत्रक सौंपा।

पत्रक के आधार पर अधिशासी अभियंता ने आश्वासन देकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान सुमित सिंह, जितेंद्र प्रजापति, नसीम, बालेनदर, प्रदीप पटेल, उमेश त्रिपाठी, अनिल त्यागी, प्रमोद कुमार, प्रमोद पांडे, शशिकांत गुप्ता, मनोज कुमार, काजू, योगेंद्र पटेल, चिरंजीवी, मनीष, प्रवीण, आशीष, संतोष विश्वकर्मा, अफजल, आशीष पाल, अजय पाल, बनवारी, जितेंद्र पटेल, रोहित सिंह सहित अन्य विद्युत कर्मी रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

वृक्षारोपण कर वन महोत्सव मनाया गया

आई बी एन टीम फरेंदा स्थानीय रेंज अंतर्गत खुर्रामपुर बीट के पश्चिमी लेहड़ा कंपार्टमेंट नंबर …