Breaking News

विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर पोषण माह में डॉक्टर विजिट कार्यक्रम का आयोजन

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। सेंट एंड्रयूज कॉलेज गोरखपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना तथा सिफ्सा द्वारा वित्त पोषित यूथ फ्रेंडली सेंटर द्वारा संयुक्त रूप से आज विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर पोषण माह के अंतर्गत ‘‘पोषण और स्वास्थ्य‘‘ विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉक्टर विजिट कार्यक्रम के अंतर्गत किये गये इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शहर के जाने-माने छाती रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव, आदित्यम चेस्ट केयर एंड डाइटिशियन क्लिनिक, गोरखपुर ने अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छे पोषण का होना जरूरी बताया । उन्होंने वजन के प्रबंधन, उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल, मधुमेह तथा स्वस्थ जनसंख्या हेतु पोषण कैसा हो, इसके बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने चिया (सालविया हिस्पैनिका) सीड के पोषण संबंधी लाभ को भी विस्तार से बताया। कार्यक्रम में पधारी पोषण सलाहकार डॉ दिव्या श्रीवास्तव ने स्त्रियों के स्वास्थ्य में जरूरी आवश्यक पोषक तत्वों जैसे आयरन व कैल्शियम की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि महिलाओं में पोषण संबंधी जागरूकता का अभाव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कॉलेज की प्राचार्या डॉ श्रीमती आर0एन0 सैमुअल ने कहा कि यूथ फ्रेंडली सेंटर द्वारा डॉक्टर विजिट कार्यक्रम स्वयं सेवकों तथा कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए अत्यंत ही फलदाई है। इससे उन्हें विभिन्न प्रकार के विशेषज्ञ चिकित्सकों के संपर्क में आने का अवसर मिलता है, तथा साथ ही साथ यह युवाओं के स्वास्थ संबंधी विकारों के प्रति भ्रांतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं सिफ्सा के नोडल अधिकारी डॉ जे0के0 पांडेय ने किया। कार्यक्रम की प्रस्तवाना बताते हुए डॉ0 जे0के0 पाण्डेय ने कहा कि साक्षरता के साथ-साथ स्वास्थ्य सम्बंधी साक्षरता की जागरूकता हेतु आज के दिन इस कार्यक्रम का अयोजन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ तनवीर आलम ने किया। कार्यक्रम के पश्चात डॉ0 अजय कुमार श्रीवास्तव ने यूथ फ्रेन्डली सेन्टर द्वारा संचालित यूथ फ्रेन्डली क्लिनिक में कुल 22 स्वयंसेविकाओं व स्वयंसेवकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया।
इस अवसर पर सिफ्सा की तकनीकी प्रशिक्षक डॉ श्रीमती सुनीता पॉटर तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव के साथ पीयर एजुकेटर निखिल, जितेंद्र, विशाल, अमन, अंकुर, अनुभव, प्रिया, रिया, अंशिता, स्वाति, अविनाश सहित भारी संख्या में स्वयं स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …