Breaking News

किसानों के सच्चे मसीहा थे दिवाकर सिंह

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। पूर्वांचल के किसानों के सच्चे मसीहा , किसान सेना के संस्थापक /अध्यक्ष दिवाकर सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि दिवाकर सिंह जी ने किसानों के दर्द को समझकर ,उनके हितों के लिए निरन्तर संघर्ष किया । उनके अन्दर अद्भुत साहस और संकल्प था । पहले जनता दल उसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रान्तीय पदाधिकारी होने के बाद भी उनकी प्राथमिकताओं में किसान सर्वोच्च स्थान पर रहा । आज किसान आन्दोलन के महत्वपूर्ण मोड़ पर दिवाकर सिंह जी जैसे नेता प्रासंगिकता बढ़ गई है।

आज श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले में प्रमुख व्यक्तियों में ओमनारायण पाण्डेय, गोपाल गांधी,रमेश मणि त्रिपाठी , विरेन्द्र सिंह,एस०एकबाल अहमद , रंगनाथ तिवारी,अजय कन्नौजिया, विज्ञान सिंह, राकेश सिंह, गौरव मिश्रा,राजेश शाही ,अमित तिवारी, मिथिलेश सिंह,पीयूष पांडेय,विजय यादव,राजू राव,विशाल विक्रम सिंह,प्रभाकर सिंह,विजय सिंह, डॉ०जी०पी०सिंह,मुकेश कुमार , शिवेंद्र सिंह तथा यादवेन्द्र सिंह आदि प्रमुख थे। इस पुण्य तिथि कार्यक्रम का आयोजन श्री दिवाकर सिंह जी के सुपुत्र मानवेन्द्र प्रताप सिंह जी द्वारा किया गया ।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर : सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी 13 मई को करेंगे नामांकन

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर। सपा जिलाध्‍यक्ष गोपाल यादव ने बताया कि …