Breaking News

जिला विद्यालय निरीक्षक महराजगंज अशोक कुमार सिंह ने दिये कड़े निर्देश

Ibn24×7news
महराजगंज
जिला विद्यालय निरीक्षक महराजगंज अशोक कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि कोविड 19 से बचाव हेतु शासन द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए 12 से 14 आयु वर्ग की पहली डोज तथा 15 एवं उपर आयु वर्ग के सभी छात्र / छात्राओं का प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीकाकरण किया जा रहा है। उपरोक्त लक्षित आयु वर्ग के छात्र / छात्राएं कक्षा 6 से 12 तक विद्यालयों में नामांकित एवं अध्ययनरत है। नवीन शिक्षा सत्र 2022-23 प्रारम्भ हो गया है और इस समय सभी विद्यालयों में नवीन प्रवेश के साथ-साथ पठन पाठन कार्य चल रहा है। ग्रीष्मावकाश 21 मई 2022 से प्रारम्भ होने के पूर्व विद्यालय के उपरोक्त आयु वर्ग के समस्त छात्र / छात्राओं का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाना है। जिलाधिकारी महोदय महराजगंज द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान शत प्रतिशत टीकाकरण कराने हेतु कडे निर्देश दिये गये है।उपरोक्त के क्रम में जनपद के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्ववित्त पोषित मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षको को निर्देशित किया जाता है कि विद्यालय में नामांकित समस्त छात्र / छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें विद्यालय में सभी छात्रों के उपस्थित न रहने के कारण टीकाकरण में अवरोध होने की स्थिति में सम्बन्धित राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा सम्बन्धित कक्षाध्यापक का वेतन अवरुद्ध कर दिया जायेगा तथा स्ववित्त पोषित विद्यालयों के मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारी को पत्र / प्रस्ताव प्रेषित कर दिया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित संस्था प्रधान / प्रबन्धक की होगी।फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …