बलिया, 2 अक्टूबर गॉंधी जयन्ती के अवसर पर एक ‘‘पेड़ मॉं के नाम‘‘ कार्यक्रम में न्यायाधीश आवास परिसर में स्थापित ‘‘नन्दन वन‘‘ में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपद न्यायाधीश एवं अन्य न्यायिक अधिकारियों द्वारा 14 कक्षीय न्यायालय परिसर एवं जनपद न्यायाधीश के आवास पर लाल चन्दन का 02 पौधा जनपद न्यायाधीश अमित पाल सिंह ने रोपित किया। पौधारोपण के तहत
चन्दन, सागौन, अर्जून, युकेकलिप्टस, महोगनी सहित विभिन्न प्रकार के 80 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश अमृतपाल सिंह द्वारा लाल चन्दन का पौध रोपण कर एक पेड़ मॉ के नाम कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
जिसके बाद सभी न्यायाधीशगण द्वारा एक पेड़ मॉ के नाम वृक्षरोपण कार्य किया गया।
कार्यक्रम में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग बलिया वी0के0आनन्द, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं डी0पी0ओ0 नमामि गंगे आदि उपस्थित रहे।