Breaking News

जिला कलक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ किया जलभराव प्रभावित होने वाले इलाकों का दौरा

 

भारी बारिश से जलभराव की समस्या न हो, पानी का समुचित निकास हो, इसका लिया जायजा

सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था का भी किया निरीक्षण, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी दिए निर्देश

(प्रमोद कुमार गर्ग)

भीलवाड़ा, 02 अगस्त। शहर में बारिश के कारण अनावश्यक जल भराव ना हो तथा पानी का निकास सुलभ तरीके से हो सके इसे सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर श्री नमित मेहता तथा जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत नगर निकाय तथा पुलिस प्रशासन की टीम के साथ शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया।

जिला कलक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागृह के सामने से जायजा लेना प्रारंभ किया। महेश स्कूल के सामने, रोडवेज बस स्टैंड, ज्योतिबा फुले सर्किल, रामसनेही वाटिका के सामने , सिंधु नगर होते हुए रेलवे अंडरब्रिज पर जलभराव का जायजा लिया गया और पानी के निकास के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।

जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने बताया कि मानसून के दौरान होने वाली बारिश के कारण जिले में सभी व्यवस्थाएं अच्छी रहे इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जिला कलक्टर तथा पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बारिश के दौरान जल भराव ना हो तथा इसके कारण आमजन को दिक्कत ना हो इसका जायजा लेने के लिए फील्ड पर व्यवस्थाएं देखने के लिए निरीक्षण किया गया है। इसके अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि सफाई कर्मियों के काम पर नहीं लौटने के कारण सफाई व्यवस्था पर असर पड़ा है। शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे, कचरे से नालियां जाम ना हो, जल का निकास सही तरीके से हो सके इसके लिए शहर के विभिन्न कचरा संग्रहण केंद्रों पर कचरे का उठाव सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। इसका भी जायजा लिया गया है। जिला कलक्टर ने ज्यादा ट्रैफिक वाली जगहों पर अतिरिक्त स्टाफ लगाकर ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि भारी बारिश से ऐसे में निचले इलाकों में निवास कर रहे नागरिक जहा जल भराव की संभावना रहती है और पानी का निकास आवश्यक है इसके लिए पुलिस प्रशासन तथा नगर निकाय की टीम के साथ दौरा किया गया है ताकि जिला प्रशासन द्वारा मानसून सीजन के दौरान समय से पूर्व किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए ऐसे स्थान का चिन्हीकरण किया जा सके और त्वरित एक्शन लिया जा सके।

निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी श्री आव्हाद निवृति सोमनाथ, एएसपी श्री विमल सिंह,नगर परिषद आयुक्त श्री हेमाराम, एक्सईएन नगर विकास श्री सूर्यप्रकाश संचेती समेत ट्रैफिक पुलिस समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

एआईसीसी महासचिव एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के 47वें जन्मदिन पर भीलवाड़ा शहर की काइन गौशाला (सीताराम गौशाला) में गायों को हरा चारा और लापसी खिलाकर की गई गौसेवा – विभा माथुर, सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी

  बीगोद–राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सचिव विभा माथुर ने बताया कि AICC महासचिव एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री …