Breaking News

बच्चों की उत्तम शिक्षा के लिए विद्यालय में लगाया गया कंप्यूटर,

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

बैंक प्रबंधक ने किया कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन

अयोध्या – शिक्षा में कंप्यूटर का उपयोग छात्रों के बीच लोकप्रिय है। दिन शनिवार को इंग्लिश मीडियम विद्यालय अरहत इण्टरनेशनल माॅण्टेसरी स्कूल घोसियाना रूदौली में बच्चो के उत्तम शिक्षा के लिए कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन एक्सिस बैंक मैनेजर अंकित पांडे, बैंक ऑफ़ इंडिया मैनेजर शिखा मिश्रा,राम सेवक स्मारक इंटर कॉलेज बाबाबाज़ार प्रबंधक के कर कमलों द्वारा रिबन काटकर किया गया।अरहत इण्टरनेशनल माॅण्टेसरी स्कूल मे आए हुए सभी अतिथियों का टीचर आयुषी अग्रवाल ने रोली चंदन लगाया। प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने सभी अतिथियों को बुके भेंट करते हुए स्वागत किया।हम आपको बताते चलें कि शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर का एक अलग महत्व होता है। जो की शिक्षा में कंप्यूटर का उपयोग छात्र छात्राओं के बीच ज्यादा लोकप्रिय है।

अरहत इण्टरनेशनल माॅण्टेसरी स्कूल की संस्थापिका डॉक्टर अमिता सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा शिक्षा में कंप्यूटर का उपयोग एक बड़ी भूमिका निभाता है।अरहत इण्टरनेशनल माॅण्टेसरी स्कूल की “”प्रिंसिपल प्रीति यादव ने कहा शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर की शिक्षा बच्चों की नींव के साथ-साथ बच्चों के भविष्य को तैयार करता है।””टीचर स्नेहा ने कहा की बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करना स्कूल में कंप्यूटर शिक्षा के लाभों में से एक है। कंप्यूटर की जरूरत हर जगह होती है। चाहे वह व्यवसाय में काम करना चाहते हो या कार्यबल में।”प्रबंधक राजेश कुमार सिंह” ने कहा कि छोटी उम्र में कंप्यूटर सीखना बच्चों को जीवन में आने वाली किसी भी कठिन भूमिका के लिए तैयार होने का आत्मविश्वास देता है।

दूसरे शब्दों में कहा जाए तो यह बच्चों को कार्यबल के लिए तैयार करता है।और जो छात्र आज स्कूल में कंप्यूटर का उपयोग करते हैं वह वहां इसका उपयोग करने में कुशल होंगे।प्रभावशीलता में वृद्धि स्कूलों का महत्व छात्रों के शैक्षणिक कार्य में अधिक से अधिक भागीदारी को बढ़ावा देकर उनके प्रदर्शन को बढ़ाने का इतिहास रहा है।

माना जाता है कि कंप्यूटर बच्चों की गणित की समझ, आलोचनात्मक सोच और शैक्षणिक प्रदर्शन को पूरी तरह से बेहतर बनाने के साथ-साथ समस्या-समाधान में सहायता करते हैं। एक्सिस बैंक मैनेजर अंकित पांडे ने कहा कि कंप्यूटर का विद्यार्थियों की प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता पर भी महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। तीन से चार वर्ष की आयु के बच्चों को अमूर्तता, बुद्धिमत्ता, अशाब्दिक क्षमताओं और दीर्घकालिक स्मृति के मामले में कंप्यूटर के संपर्क से काफी लाभ होगा।इस अवसर पर बैंक ऑफ़ इंडिया रुदौली मैनेजर शिखा मिश्रा, एक्सिस बैंक मैनेजर अंकित पांडे, प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, विद्यालय प्रिंसिपल प्रीति यादव, आरुषि यादव, आयुषी अग्रवाल,रमन गुप्ता, सैजी अली ,स्नेहा ,साक्षी जयसवाल, समरीन, अनिस फातिमा, कोमल यादव ,अदिती मिश्रा, प्रियंका यादव,सहित बच्चे रहे उपस्थित।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर – एनसीसी कैरेडो को दी गयी बाढ से निपटने की जानकारी कहा गया कोई पीडित डायल करे 1070 टोल फ्री नंबर

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर:स्वामी सहजानंद पी.जी. कॉलेज में 92 बटालियन के द्वारा …