बीगोद -करणसिंह चौधरी स्मृति संस्थान
एवं सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाडा,नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के तत्वधान में
रामद्वारा नंदराय में जरूरतमंदों को कम्बल एवं स्वेटर वितरण कार्यकम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नंदराय रामद्वारा के संत महंत निर्मल राम महाराज , एवं रामविश्ववास रामस्नेही विशिष्ठ अतिथि कैलाश गाडिया , अशोक अग्रवाल , ललित चौधरी , गोपाल विजयवर्गीय, ववववनंदराय प्रधानाचार्य एवं पीईईओ निर्मल शर्मा द्वारा रामचरण महाराज के जयकारे के साथ किया ।
कार्यक्रम में कम्बल एवं स्वेटर वितरित करते हूए महंत निर्मल राम ने कहा कि ईश्वर ने आपको हाथ दिए है अच्छे कर्म के लिए इसलिए अपने हाथों से अधिक से अधिक दान पुण्य करने चाहिए ताकि समाज के निचले तबके के लोग ऊपर उठ सके ।
कार्यक्रम में अनिता गाडिया एवं साधना चौधरी ने सुंदर राम भजन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में नंदराय ग्राम के जरूरतमंदों लोगो को सर्दी से राहत प्रदान करने के लिए कम्बल एवं गोविंदपुरा विद्यालय के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये गए ।
कार्यक़म में आदर्श विद्यामन्दिर नंदराय के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भारत माता के जयकारे लगाए । कार्यक्रम में सुशील चौधरी, दीपक बाबेल, बरदीचंद धोबी ,राजकुमार शेखावत उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन जगवीर सिंह चौधरी ने किया ।
( फोटो कैप्सन– 1-चौधरी समृद्धि संस्थान द्वारा कंबल व स्वेटर वितरण करते
2– गोविंदपुरा विधालय स्वेटर छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किए)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग