Breaking News

भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। नेशनल जिम फाउंडेशन की ओर से वुद्धवार को बेतियाहाता स्थिति हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें मंदिर पर आये सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। अपराह्न 12 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 8 बजे तक चलता रहा। इस अवसर पर पूर्व महापौर डा. सत्या पांडेय ने कहा कि भूखे को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य है, इससे बड़ा कोई दूसरा पावन कार्य हो ही नहीं सकता। शास्त्रों में कहा गया है नर में ही नारायण का वास होता है। उन्होंने इस पावन कार्य के लिए निदेशक ऐश्वर्या पाण्डेय की भूरि भूरि प्रशंसा की। फाउंडेशन की निदेशक ऐश्वर्या पाण्डेय ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। डा. सुश्रेया तिवारी ने कहा भंडारे में आकर मुझे बहुत अच्छा लगा, इस तरह के आयोजन से समाज में भाईचारा बढ़ता है। वरिष्ठ व्यापारी नेता अरशद जमाल सामानी ने कहा कि यह एक नेक और सराहनीय कार्य है।
इस मौके पर हरीश हंस, संजय जायसवाल ने भजन और शायर सुम्बुल हास्मी ने कई गजल प्रस्तुत किया, जिसे लोगों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी विजय श्रीवास्तव, डा. अमरनाथ जायसवाल, शशि राय, रजत पाण्डेय, कविता राव, सुमन वर्मा, अनिल जायसवाल, प्रियंका श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर-काली धाम मे हो रही हरि व हर की पूजा:महामण्डलेश्वर ने कहा मंत्र शक्ति से इस युग मे भी बहुत कुछ संभव

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर। सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्‍वर स्‍वामी भवानीनंदन …