फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जिला प्रशासन आमजन को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सतर्कता बरत रहा है। बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से बचने के लिए राष्ट्रीय व राज्य मार्गों सहित शहरी क्षेत्र के चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करने और जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में बैठक कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी सड़कों से अतिक्रमण हटाने, चौराहों के सौंदर्यीकरण और जल निकासी व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने एफएमडीए, एमसीएफ और एनएचएआई के अधिकारियों को आदेश दिया कि संभावित जलभराव वाले स्थानों को चिह्नित कर सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम की समय रहते सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि बरसात के दौरान आमजन को परेशानी न हो।
जलभराव से यातायात बाधित न हो: उपायुक्त
उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि जलभराव की स्थिति में यातायात भी बाधित होता है, जिससे नागरिकों को असुविधा होती है। इसे देखते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को समय रहते जल निकासी के ठोस प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में संबंधित विभागों ने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि जलभराव रोकने के लिए सभी आवश्यक कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएंगे।
ड्रेनेज सिस्टम सुधारने के निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि यदि ड्रेनेज सिस्टम सही रहेगा, तो सड़कों और गलियों में जलभराव नहीं होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीवरेज और नालों की सफाई सुनिश्चित की जाए और जल प्रवाह को सुचारू रखने के लिए निरंतर मॉनिटरिंग की जाए।
इसके साथ ही, संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों में पंप सेट और निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
इके अलावा, शहरी क्षेत्र के चौराहों के आसपास अतिक्रमण न हो, इसे लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
बैठक में मौजूद अधिकारी
इस अवसर पर डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर, सीटीएम अंकित कुमार, आरटीए सचिव मुनीष सहगल सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।